berojgari bhatta yojana : छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी भत्ता योजना 1 अप्रैल 2023 को छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए शुरू की गई एक कल्याणकारी योजना है. जिसके तहत प्रत्येक बेरोजगार युवक-युवतियों को (जो 12वीं कक्षा में उत्तीर्ण कर चुके हैं) वितीय सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से उन्हें माशिक तौर पर प्रति माह 2500/- रूपये की सहायता राशि देने का प्रावधान है.
योजना के तहत बेरोजगारी भत्ता केवल 18 से 35 वर्ष तक के आयु वाले बेरोजगार लाभार्थियों को ही दिया जाएगा. और इसके साथ ही केवल वही लाभार्थी पात्र होंगे जिसके पास आय का कोई स्रोत न हो एवं उसके परिवार की समस्त स्त्रोतों से वार्षिक आय 2.5 लाख रूपये से कम हो.
योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थियों का जिले के रोजगार व स्वरोजगार कार्यलय में पंजीयन अनिवार्य रूप से होना चाहिए. जो आवेदन के वर्ष के 1 अप्रैल को किसी भी मान्यता प्राप्प्त बोर्ड से हायरसेकेंडरी या उससे अधिक योग्यता में उसका रोजगार पंजीयन न्यूनतम 2 वर्ष पुराना हो.
बेरोजगारी भत्ता योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी केवल ऑनलाइन berojgaribhatta.cg.nic.in पोर्टल के माध्यम से ही आवेदन कर सकते हैं.
छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना के बारे में
योजना का नाम | छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना |
योजना का उद्देश्य | शिक्षित बेरोजगारों को वित्तीय सहायता प्रदान करना. |
आरंभ की तिथि | 1 अप्रैल 2023 |
लाभ | पात्र शिक्षित युवाओं को एक वर्ष के लिए 2500/- माशिक बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा. |
लाभार्थी | प्रदेश के बेरोजगार युवा |
आवेदन की प्रक्रिया | बेरोजगारी भत्ता योजना पोर्टल पर ऑनलाइन के माध्यम से. |
नोडल एजेंसी | कौशल विकास, तकनीकी एवं रोज़गार विभाग |
how to apply for berojgari bhatta yojana | छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होता है. इसके लिए आप बेरोजगारी भत्ता योजना पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया नीचे दी गई है जिसे आप देख सकते है :-
- लाभार्थी को सबसे पहले बेरोजगारी भत्ता योजना पोर्टल पर जाना है.
- बेरोजगारी भत्ता योजना में पंजीकरण करने के लिए नया खाता बनाए पर क्लिक कर लेना है.
- लाभार्थी अपने मोबाइल नंबर के माध्यम से बेरोजगारी भत्ता योजना पोर्टल पर पंजीकरण कर लेना है.
- पंजीकरण पूरा होने के बाद अपने मोबाइल नंबर और पासवर्ड के माध्यम से पोर्टल पर लॉग-इन कर लेना है.
- लॉग-इन होने के बाद आवश्यक सभी जानकारी भर लेनी है.
- मांगे गये सभी जरुरी दस्तावेजों को अपलोड कर देना है.
- सभी दस्तावेज अपलोड करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर लेना है.
- क्लिक करते ही लाभार्थी का आवेदन पत्र पूरी तरह से जमा हो जाएगा.
आगे की प्रक्रिया अधिकारियों द्वारा किया जाएगा.
- बेरोजगारी भत्ता योजना के आवेदन पत्र और दस्तावेजों की जांच रोजगार अधिकारियों द्वारा गहनता से की जाएगी.
- जांच के बाद आवेदकों को उनके ग्राम पंचायत या वार्ड के कार्यलय में सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा.
- उसके बाद आवेदकों के आवेदन पत्र और दस्तावेजों का मिलान मूल दस्तावेजों से किया जाएगा.
- सत्यापन पूर्ण हो जाने के बाद स्वीकृत आवेदनों को भत्ते की राशि के लिए विभाग पर भेज दिया जाएगा.
- अब योजना के तहत हर माह भत्ते की राशि स्वतः ही लाभार्थी के खाते में आती रहेगी.
इन्हें भी पढ़ें :- bijli bill half yojana cg | छत्तीसगढ़ हाफ बिजली बिल योजना 2024
saur sujala yojana Chhattisgarh | सौर सुजला योजना – छत्तीसगढ़
benefits of berojgari bhatta yojana | छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना के लाभ
छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को निम्नलिखित लाभ दिए जायेंगे:-
- 2500/- रूपये प्रति माह का बेरोजगारी भत्ता.
eligibility for berojgari bhatta yojana | छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए पात्रता
छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता के तहत प्रदेश के शिक्षित बेरोजगारों को लाभ प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित पात्रता मानदंड को पूरा करना होगा :-
पात्र
- आवेदक को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना चाहिए.
- 12वीं परीक्षा में उत्तीर्ण किया हो.
- वित्तीय वर्ष के 01 अप्रैल को लाभार्थी की आयु 18 से 35 वर्ष के हो.
- वित्तीय वर्ष के 01 अप्रैल को 2 वर्ष पुराना रोजगार पंजीयन होना चाहिए.
- समस्त स्त्रोंतो से परिवार की वार्षिक आय 2,50,000/- से अधिक नहीं होना चाहिए.
- एक परिवार के केवल एक ही सदस्य.
आपात्र
- पूर्व और वर्तमान मंत्री:- विधानसभा सदस्य, महापौर, नगरीय निकाय, जिला पंचायत या अध्यक्षk परिवार में से कोई भी आपात्र माने जायेंगे.
- किसी भी शासकीय कर्मचारियों के परिवार के सदस्य पात्र नहीं होंगे (चतुर्थ श्रेणी या ग्रुप-डी के कर्मचारियों को छोड़कर).
- 10000 मासिक या उससे अधिक के पेंशन भोगी परिवार के सदस्य.
- आयकर भरने वाला.
- इंजिनियर,डॉक्टर,वकील,चार्टड अकाउंटेड आदि जैसे पेशेवर परिवार के सदस्य पात्र नहीं होगे.
required documents for berojgari bhatta yojana | छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए लगने वाले आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी निम्नानुसार दी गई है:-
- आधार कार्ड.
- 10वीं एवं 12वीं की अंकसूची/प्रमाण पत्र
- रोजगार पंजीयन कार्ड.
- आय प्रमाण पत्र (ज़रूरी है).
- मूल निवासी प्रमाण पत्र.
- फोटो आदि.
berojgari bhatta chhattisgarh form
छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए कोई ऑफलाइन फॉर्म नहीं है. पोर्टल पर साफ-साफ बताया गया है कि योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीयन करवाना अनिवार्य है. तभी बेरोजगारी भत्ता योजना का लाभ उठा पायेंगे. अन्यथा योजना के लाभ से वंचित रह जायेंगे.
berojgari bhatta yojana cg last date
छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना हेतु आवेदन करने का अभी तक कोई अंतिम तिथि बताई नहीं गई. प्रत्येक वर्ष बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता के लिए आवेदन करने मौका दिया जा रहा है.
berojgari bhatta yojana age limit
छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता हेतु आवेदन करने के लिए आवेदक की उम्र 18 से 35 वर्ष के आयु के बीच होनी चाहिए.
who can apply for berojgari bhatta
छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत प्रदेश के बेरोजगार युवक जो 12वीं कक्षा में उत्तीर्ण कर चुका हो और जिसकी उम्र 18 से 35 वर्ष के हो जिसके पास आय का कोई स्त्रोत न हो ऐसे पात्र युवा इस योजना के लिए आवेदन कर सकता है.
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
- छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना क्या है? और उसका उद्देश्य क्या है?
योजना के तहत प्रदेश के बेरोजगार युवकों को जो 12वीं में उत्तीर्ण कर चुका हो और जिनके पास आय का कोई स्त्रोत न हो उनके लिए बेरोजगारी भत्ता के रूप में वित्तीय सहायता प्रदान करना है. - छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी भत्ता योजना कब लागू किया गया?
छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी भत्ता योजना 01 अप्रैल 2023 को लागू किया गया. - बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए पात्रता की शर्तें क्या-क्या है?
बेरोजगारी भत्ता के लिए पात्रता की शर्तें निम्नानुसार है:-- आवेदक छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना चाहिए.
- आवेदन की तिथि से, आवेदक की आयु 18 वर्ष से 35 तक होना चाहिए.
- आवेदक किसी भी मान्यता प्रात बोर्ड से 12वीं कक्षा में उत्तीर्ण किया हो.
- आवेदक के पास जिले के रोजगार कार्यलय में पंजीयन होना अनिवार्य है एवं 12वीं कक्षा या उससे अधिक योग्यता में उसका रोजगार पंजीयन न्यूनतम दो वर्ष पुराना हो.
- आवेदक के पास स्वयं का कोई आय का स्त्रोत न हो एवं उसके परिवार का समस्त स्त्रोतों से वार्षिक आय 2,50,000 से अधिक न हो.
- छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता के लिए एक परिवार से कितने सदस्य आवेदन कर सकते हैं?
छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता के लिए एक परिवार से केवल एक ही सदस्य आवेदन कर सकता हैं. - क्या आवेदक बेरोजगारी भत्ता के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते है?
नहीं, केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जायेंगे. ऑफलाइन आवेदन नहीं किया जा सकता. - क्या बेरोजगारी भत्ता के लिए सरपंच या पार्षद द्वारा जारी किया गया निवास प्रमाण पत्र मान्य होगा?
नहीं, सक्षम राजस्व आधिकारी द्वारा जारी किया गया निवास प्रमाण पत्र ही मान्य होगा. - बेरोजगारी भत्ता के लिए किसके द्वारा जारी किया गया आय प्रमाण पत्र मान्य होगा?
बेरोजगारी भत्ता के लिए तहसीलदार व उच्च राजस्व अधिकारी द्वारा जारी किया गया आय प्रमाण पत्र ही मान्य होगा. - यदि आवेदक का बेरोजगारी भत्ता योजना पोर्टल पर पंजीकृत मोबाइल नंबर गुम हो जाता है तो उसके लिए क्या करना चाहिए?
यदि आवेदक का पंजीकृत मोबाईल नंबर कहीं खो जाए तो उसके लिए आवेदक को नए मोबाईल नंबर के अपडेशन के लिए अपने जिले के रोजगार कार्यालय में संपर्क कर सकता है.
निष्कर्ष:- आज के पोस्ट में हमने पढ़ा कि छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना क्या है? इसके लाभ क्या है. और योजना के तहत पात्रता मानदंड क्या-क्या है? साथ में हमने यह भी जाना कि योजना के तहत क्या-क्या दस्तावेज लगने वाले हैं एवं इस योजना के लिए आवेदन कैसे करते हैं? सम्पूर्ण जानकारी हमने बताने की कोशिश की है.
मुझे उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट (छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना) अच्छे से समझ में आ ही गया होगा. फिर आपको इस पोस्ट से संबधित कोई सवाल या सुझाव है तो आप कमेंट के माध्यम से मुझे बेझिझक पूछ सकते हैं. आपका जवाब ज़रूर दिया जाएगा.
और हाँ दोस्तों इस पोस्ट को अपने दोस्तों परिवारों के साथ भी सोशल मीडिया पर ज़रूर शेयर करें.
इन्हें भी पढ़ें :- rajiv gandhi bhumihin yojana | राजीव गांधी भूमिहीन योजना क्या है?
rajiv gandhi kisan nyay yojana | राजीव गांधी किसान न्याय योजना क्या है ?
pm surya ghar muft bijli yojana | प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना क्या है ? और उसका उद्देश्य क्या है ?