Follow Our Channel !

axom sarva siksha abhijan mission | एक्ज़म सर्व शिक्षा अभियान मिशन असम

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

axom sarva siksha abhijan mission:- एक्जम सर्व शिक्षा अभियान मिशन असम सरकार की एक महत्वपूर्ण सरकारी योजना है. जिसका मुख्य उद्देश्य सार्वभौमिक शिक्षा प्राप्त करना और राज्य में शिक्षा गुणवत्ता में सुधार लाना है.

योजनान्तर्गत असम सरकार द्वारा 2001 में शुरू किया गया यह मिशन शिक्षा के अधिकार के अधिनियम के अनुसार 06 से 14 वर्ष के आयु के बच्चों को निःशुल्क और अनिवार्य रूप से शिक्षा प्रदान करने पर ध्यान केन्द्रित किया गया है.

इस मिशन से राज्य के बच्चों को उनकी नियमित स्कूलों में बाल केन्द्रित अधिकारों तथा गुणवत्तापूर्ण प्राथमिक शिक्षा की ओर बदलाव करना है.

axom sarva siksha abhijan mission | एक्ज़म सर्व शिक्षा अभियान मिशन

एक्ज़म सर्व शिक्षा अभियान मिशन के उद्देश्य

असम सरकार द्वारा शुरू की गई इस मिशन (एक्जम सर्व शिक्षा अभियान) का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के बच्चों की प्राथमिक शिक्षा को बढावा देना एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है इसके और भी उद्देश्य नीचे दिये गये हैं जिसे आप देख सकते हैं :-

  • 06 से 14 आयु वर्ग के सभी बच्चों को उपयोगी एवं प्रारंभिक शिक्षा प्रदान करना.
  • मिशन का उद्देश्य राज्य के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना विशेष रूप से ग्रामीण तथा वंचित क्षेत्र के बच्चों को.
  • इस मिशन से स्कूल के प्रबंधन में समुदाय की सक्रीय भागीदारी के साथ सामाजिक, क्षेत्रीय और लैंगिग अंतर को हटाना.
  • बच्चों को अपने प्राकृतिक वातावरण के बारे में जानना और उसमें निपुणता प्राप्त करने का अवसर देना, ताकि उनकी अध्यात्मिक और भौतिक क्षमता का विकास हो सके.
  • मूल्य आधारित शिक्षा को बढावा देने के लिये या बच्चों को स्वार्थी गतिविधियों के बजाय एक-दूसरे की भलाई करने का अवसर प्रदान करना.
  • प्रारंभिक बाल्यवस्था देखभाल और शिक्षा के महत्त्व को समझना तथा 0-14 वर्ष की आयु के बच्चों को एक सतत प्रक्रिया के रूप में देखना.

एक्ज़म सर्व शिक्षा अभियान मिशन के कार्य एवं लक्ष्य

2001 में शुरू की गई या मिशन (एक्जम सर्व शिक्षा अभियान) का लक्ष्य शिक्षक या कक्षाएं उपलब्ध कराना ही नहीं बल्कि, प्राथमिक शिक्षा के प्रति बच्चों को नियमित स्कूलों में बाल-केन्द्रित अधिकारों और गुणवत्तापूर्ण प्राथमिक शिक्षा की ओर बदलाव करना है.

  • सार्वभौमिक प्राथमिक शिक्षा के लिए स्पष्ट समय-सीमा वाला कार्यक्रम.
  • पुरे देश में गुणवत्तापूर्ण बुनियादी शिक्षा की मांग का जवाब.
  • बुनियादी शिक्षा के माध्यम से सामाजिक न्याय को बढ़ावा देने का अवसर.
  • देश भर में सार्वभौमिक प्राथमिक शिक्षा के लिए राजनीतिक इच्छाशक्ति की अभिव्यक्ति.
  • केंद्र राज्य और स्थानीय के बीच साझेदारी.
  • यह राज्यों के प्राथमिक शिक्षा के प्रति अपना दृष्टिकोण विकसित करने का अवसर है.
  • प्राथमिक विद्यालयों के प्रबंधन में पंचायती राज संस्थानों , स्कूल प्रबंधन समितियों, गाँव और शहरी गन्दी बस्ती स्तर की शिक्षा समितियों, अभिभावक शिक्षक संघो, माता-शिक्षक संघो, आदिवासी स्वायत्त परिषदों और अन्य जमीनी स्तर की सरंचानाओं को प्रभावी ढंग से शामिल करने का प्रयास.

इसके प्रमुख लक्ष्य यहाँ दर्शाया गया है :-

  1. समता:- इसका अर्थ केवल सामान अवसर ही नहीं है बल्कि ऐसी परिस्थितियों का सृजन भी है, जिसमें समाज के वंचित वर्ग- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, मुस्लिम अल्पसंख्यकों के बच्चे, बालिकाएं, भूमिहीन कृषि श्रमिको के बच्चे और विशेष आवश्यता वाले बच्चे आदि इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं.
  2. लैंगिंग चिंता :- इसका तात्पर्य यह है कि, न केवल लडकियों को लड़कों के साथ कदम से कदम मिलकर चमने में सक्षम बनाने का प्रयास है, बल्कि शिक्षा को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1986/92 में वर्णित परिप्रेक्ष्य में देखना है.
  3. शिक्षक की केन्द्रीयता:- बच्चों को कक्षा में तथा कक्षा के बाहर एक ऐसी संस्कृति का सृजन करने तथा नवाचार करने के लिए प्रेरित करना, जिससे बच्चे विशेषकर उत्पीडन तथा हाशिये पर स्थित पृष्ठभूमि की लड़कियों के लिए एक समावेशी वातावरण का निर्माण हो सके.
  4. शिक्षा के अधिकार कानून के क्रियान्वयन के लिए शैक्षिक प्रबंधन की एकीकृत और समन्वित प्राणाली: की एक पूर्व आवश्यता है. सभी राज्यों को यथासंभव शीघ्रता से इस दिशा में आगे बढ़ना चाहिए.

Faq – For axom sarva siksha abhijan mission

Q. – एक्ज़म सर्व शिक्षा अभियान मिशन का उद्देश्य क्या है ?
A. – योजना का मुख्य उद्देश्य सार्वभौमिक शिक्षा प्राप्त करना और राज्य में शिक्षा गुणवत्ता में सुधार लाना है.

Q. – एक्ज़म सर्व शिक्षा अभियान मिशन कब शुरू किया गया ?
A. – एक्ज़म सर्व शिक्षा अभियान मिशन असम सरकार द्वारा 2001 में शुरू किया गया.

इन्हें भी पढ़ें :- pm awas yojana list | प्रधान मंत्री आवास योजना की लिस्ट – 2024
unnati yojana | कृषक उन्नति योजना छत्तीसगढ़
mukhyamantri balak balika protsahan yojana | बालक बालिका प्रोत्साहन योजना – 2024
matsya sampada yojana | मच्छली पालन पर भारत सरकार द्वारा 20,050 करोड़ रूपये का निवेश
nishakt vivah protsahan yojana | निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना मध्य प्रदेश

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment