cg mukhyamantri gyan protsahan yojana | मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना क्या है और इसका उद्देश्य

cg mukhyamantri gyan protsahan yojana : छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा विद्यार्थियों के लिए समय-समय पर कई प्रकार के योजना निकालती रहती है. जिनमें से एक योजना है मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना जिसकी आज हम बात करने वाले है.

इस योजना (cg mukhyamantri gyan protsahan yojana) के तहत छत्तीसगढ़ के विद्यार्थियों को जो CGBSE CBSE और ICSE बोर्ड में उत्तीर्ण मेरिट सूचि के आधार पर अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के छात्रों को 15000/ रूपये की प्रोत्साहन प्रदान करना है.

इस योजना का मुख्य काम यह है कि विद्यार्थियों को 15000/ की राशि प्रोत्साहित के रूप में देकर छत्तीसगढ़ के समस्त विद्यार्थियों को आर्थिक रूप से मजबूत करना है. ताकि जो विद्यार्थियों को पढाई के दौरान आर्थिक कष्टों का सामना करना पड़ता है. उनकी परेशानी दूर हो सके और अच्छे से पढाई करके एक उज्जवल भविष्य की ओर जा सके.

cg mukhyamantri gyan protsahan yojana
cg mukhyamantri gyan protsahan yojana

mukhyamantri gyan protsahan yojana | मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना (cg mukhyamantri gyan protsahan yojana) के लिए आप घर बैठे ही अपने मोबाइल या लैपटॉप के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

इसके लिए सबसे पहले आपको स्कूल शिक्षा विभाग की ऑफिसियल वेबसाईट schoolscholarship.cg.nic.in पर चले जाना है. साईट पर जाने के बाद आपको कुछ इस तरह से पेज देखने को मिलेगा.

cg mukhyamantri gyan protsahan yojana
cg mukhyamantri gyan protsahan yojana

जिसमें आपको सामने ही मेनूबार में दुसरे नंबर पर New मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना (2023-24) का लिंक दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक कर लेना है.

cg mukhyamantri gyan protsahan yojana
cg mukhyamantri gyan protsahan yojana

क्लिक करने के बाद आपको नीचे मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना आवेदन यहाँ करें का लिंक देखने को मिल जायेगा जिसमें आपको क्लिक करना है.

cg mukhyamantri gyan protsahan yojana
cg mukhyamantri gyan protsahan yojana

क्लिक करने के बाद आपके सामने मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना का पंजीयन फॉर्म खुलकर सामने आ जाएगा जिसमें आप अपनी 10वीं/12वीं का रोल नंबर दर्ज कर सबमिट कर देना है.

इन्हें भी पढ़ें : pm kisan samman nidhi kyc | पी एम किसान सम्मान निधि केवाईसी कैसे करें ?
pm kisan samman nidhi | पी एम किसान के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

सबमिट होने के बाद आपके सामने मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना का पंजीयन फॉर्म का पूरा फॉर्म खुलकर आ जायेगा जिसमें आपको अपनी बेसिक जानकारी जैसे नाम पता शैक्षणिक योग्यता के साथ सपोर्टेड डॉक्यूमेंट के जैसे बैंक पासबुक दर्ज कर अपलोड कर देना है.

सभी जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट कर देना है. बांकी आगे की प्रोसेस आपके जिला स्तर द्वारा सत्यापित किया जाएगा.

mukhyamantri gyan protsahan yojana | मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना हेतु ऑफलाइन आवेदन

अगर आप मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना (cg mukhyamantri gyan protsahan yojana) हेतु ऑनलाइन आवेदन नहीं करना चाहते तो आप ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते हैं.

इसके लिए आप शिक्षा विभाग की एक साईट eduportal.cg.nic.in पर विजिट कर लेना है. विजिट करने के बाद आपको eduportal का होमपेज कुछ इस तरह खुलकर सामने आ जायेगा.

cg mukhyamantri gyan protsahan yojana
cg mukhyamantri gyan protsahan yojana

जिसमें आपको पहले ही नंबर पर आवेदन फॉर्म का लिंक दिखाई देगा, जिस पर क्लिक कर फॉर्म डाउनलोड कर लेना है.

फॉर्म डाउनलोड करने के बाद आपको फॉर्म में अपनी बेसिक जानकारी जैसे नाम पता शैक्षणिक योग्यता और बैंक पासबुक जानकारी भरकर साथ में सपोर्टेड डॉक्यूमेंट जैसे स्थायी जाति मूल निवास प्रमाण पत्र स्वप्रमाणित और अंकसूची की स्वप्रमाणित छायाप्रति सलंग्न कर संबधित विभाग में जमा कर देना है.

mukhyamantri gyan protsahan yojana | मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना हेतु पात्रता

मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना (cg mukhyamantri gyan protsahan yojana) हेतु वही विद्यार्थी पात्र होंगे जो इन शर्तों को पूरा कर पायेंगे :-

  • विद्यार्थी छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना चाहिए.
  • केवल ऐसे विद्यार्थी जो अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति समुदाय के हो.
  • वही विद्यार्थी पात्र होंगे जो CGBSE और CBSE बोर्ड में उत्तीर्ण हो और जिसके मेरिट सूचि में नाम दर्ज हो.

mukhyamantri gyan protsahan yojana | मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज

मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना (cg mukhyamantri gyan protsahan yojana) हेतु लगने वाले आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी नीचे दी गई है:-

  • आधार कार्ड
  • स्थायी जाति प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक की छायाप्रति
  • 10वीं/12वीं के अंकसूची की छायाप्रति
  • 12वीं के स्थिति में विद्यार्थियों की महाविद्यालीन के प्राचार्य के हस्ताक्षर व संस्था में अध्यन के प्रमाणपत्र हेतु जमा की गई फीस की रसीद की छायाप्रति आदि.

mukhyamantri gyan protsahan yojana | मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना हेतु मेरिट लिस्ट कैसे देखें ?

मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना (cg mukhyamantri gyan protsahan yojana) हेतु आवेदन भरने के लिए मेरिट लिस्ट को देखने के लिए आप नीचे दिए गए इस लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं जिसे 10वीं/12वीं कक्षा को अलग-अलग केटेगरी एससी और एसटी में विभाजित किया गया है :-

आईये जानते है इसकी पूरी प्रक्रिया को कि कैसे मेरिट सूचि में अपना नाम खोज सके.

सबसे पहले आपको स्कूल शिक्षा विभाग की वेबसाईट schoolscholarship.cg.nic.in पर चले जाना है. साईट पर पहुँचने के बाद आपको मेनू बार में पहले ऑप्शन पर New मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना (2023-24) का लिंक दिखाई देगा जिस पर क्लिक कर लेना है.

क्लिक करने के बाद आपको मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना हेतु मेरिट लिस्ट का लिंक कुछ इस तरह से दिखाई देगा जिस पर आपको अपने कक्षा और जाति के अनुसार चयन कर क्लिक लेना है.

क्लिक करने के बाद आपको कुछ इस तरह से मेरिट लिस्ट दिखाई देगी. जिसमें आप अपना नाम रोल नंबर और प्रेसेटेंज को देख सकते है.

इसी तरह आप दोनों कक्षा 10वीं/12वीं के मेरिट लिस्ट को बहुत ही आसानी से देख सकते हैं.

mukhyamantri gyan protsahan yojana | मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना हेतु कोई भी समस्या हो तो क्या करें ?

दोस्तों मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना हेतु (mukhyamantri gyan protsahan yojana) अगर आपको कोई भी समस्या आ रही है तो आप जिले में कार्यरत छात्रवृति प्रभारी एवं कंप्यूटर ऑपरेटरों से बात कर सकते हैं.

इसके लिए आप नीचे दिए गए इस लिंक सहायता हेतु संपर्क करें पर क्लिक कर सभी की जानकारी मोबाइल नंबरों के साथ देख सकते हैं

सहायता हेतु संपर्क करे

निष्कर्ष: आज के इस पोस्ट में हमने पढ़ा कि मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना (cg mukhyamantri gyan protsahan yojana) क्या है? इसका उद्देश्य क्या है? और इसके फायदे क्या है ? हमने पूरी जानकारी देने की कोशिश की हैं. फिर भी आपको कोई डाउट लगे तो आप बेझिझक हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं.

दोस्तों अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर ज़रूर शेयर करें.

इन्हें भी पढ़ें : pm ujjwala yojana | उज्ज्वला योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
pm vishwakarma yojana online apply | पी एम विश्वकर्मा योजना का उद्देश्य और फायदे

Leave a Comment