how to check indian bank balance :- अगर हमारा खाता इंडियन बैंक (Indian Bank) में है और हमें बैलेंस चेक करना है और हम किसी कारण वश बैंक जा नहीं सकते है तो इसके लिए हमें क्या करना चाहिये? तो आज हम इसी सवालों के जवाब इस आर्टिकल पर पढने वाले हैं. इसलिए आप इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़ें..
check indian bank balance online
हम अपने खाते में कितने पैसे है इसे चेक करना चाहतें है तो हमें अक्सर बैंक जाना पढता है मगर आज हम बैंक जाए बिना ही घर बैठे अपने बैंक में कितना पैसा है इसे चेक कर सकते हैं. तो आईये जानते हैं इसकी पूरी प्रक्रिया को..
(A.) Net Banking के माध्यम से
(B.) IndOASIS एप्प के माध्यम से
Net Banking के माध्यम से
- सबसे पहले ग्राहक को इंडियन बैंक की अधिकारिक वेबसाईट पर जायें.
- Net Banking पर क्लिक करें.
- LOGIN for NET BANKING बटन पर क्लिक करें.
- ग्राहक अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉग-इन करें.
- आपको आपके खाते की पूरी जानकारी देख जायेगी.
IndOASIS एप्प के माध्यम से
- ग्राहक अपने Android/iOS फोन पर IndOASIS एप्प खोलें.
- अपनी यूजरआईडी और पासवर्ड से लॉग-इन कर लेवें.
- ओटीपी सबमिट करें.
- सफलतापूर्वक लॉग-इन हो जाने के बाद आप अपने खाते की सभी जानकारी देख सकते हैं.
check indian bank balance by missed call
अगर हमारे पास नेट बैंकिग तथा IndOASIS एप्प की सुविधा नहीं है तो ऐसे में हमें क्या करना चाहिये? तो इसके लिए हम इंडियन बैंक द्वारा दी गई सुविधा मिस काल अलर्ट का लाभ उठा सकतें हैं.(याद रहे मोबाईल नंबर बैंक में पंजीकृत होना चाहिए)
नीचे दी गई इस नंबर पर मिस काल करके अपने बैंक बैलेंस की जानकारी ले सकते हैं.
मिस्ड कॉल सेवा के माध्यम से बैलेंस प्राप्त करने के लिए, आप मोबाइल नंबर 96776 33000 पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं।
indian bank balance check number by sms
ग्राहक इंडियन बैंक के खाते से अपने पैसे की जानकारी द्वारा भी पता कर सकता है. इसके लिए ग्राहक को बैंक में पंजीकृत मोबाईल नंबर से कुछ इस तरह का मेसेज करना होगा..
Send the SMS “BALAVL ” to 9444394443
check indian bank balance offline
अगर ग्राहक ऊपर दिए गए सभी तरीकों से पैसे चेक कर नहीं पाता है तो ग्राहक को अपने सभी दसवेजों के साथ (जैसे – बैंक पासबुक , आधार नबर इत्यादि.) व्यक्तिगत रूप से अपने बैंक ब्रांच पर जाना पड़ेगा.
इन्हें भी पढ़ें:- indian bank net banking | नेट बैंकिंग चालु करने की प्रक्रिया को जाने
how to close fixed deposit in sbi online | एसबीआई में ऑनलाइन फिक्स्ड डिपॉजिट कैसे बंद करें ?
fixed deposit kya hota hai | फिक्स्ड डिपॉजिट क्या होता है ?
how to link pan card with bank account online | पैन को बैंक अकाउंट से कैसे लिंक करें ?