download aadhar card without otp:- आधार कार्ड को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा 29 जनवरी 2010 को देश के नागरिको के लिये जारी किया गया है. यह आधार कार्ड लोगों के महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है जो किसी न किसी काम में जरुरी दस्तावेजों के रुप में उपयोग किया जाता है.
अक्सर जब हम आधार कार्ड को डाउनलोड करते हैं तो हमें आधार कार्ड पर पंजीकृत मोबाइल नंबर की आवश्यकता होती है जिस पर ओटीपी के माध्यम से हम आधार कार्ड को डाउन-लोड कर सकते हैं.
मगर कभी हमारे आधार कार्ड पर मोबाईल नंबर पंजीकृत नहीं है तो हम बिना ओटीपी के आधार कार्ड को कैसे डाउनलोड कर सकते हैं. तो आज के इस आर्टिकल में हम इसी के बारें में बताने जा रहे है की बिना ओटीपी के आधार कार्ड को कैसे डाउनलोड (how to download aadhar card without otp) कर सकते हैं.
download aadhar card with otp
ओटीपी के माध्यम से आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें :-
- आधार कार्ड की अधिकारिक वबसाईट UIDAI पर जाए.
- My Aadhar आप्शन पर जाये और Download Aadhaar लिंक पर क्लिक करें.
- Aadhaar Number/Enrolment ID Number/Virtual ID Number तथा केप्चा कोड़ दर्ज कर Send OTP बटन पर क्लिक करें.
- पंजीकृत मोबाइल नंबर पर आये OTP को दर्ज करें तथा Verify & Download बटन पर क्लिक करें.
- अब आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो जायेगा.
download aadhar card without otp
अगर हमारे आधार कार्ड पर मोबाइल नंबर पंजीकृत नहीं है और हमें आधार कार्ड की जरुरत है तो हम बिना ओटीपी के आधार कार्ड को डाउनलोड या प्राप्त कैसे कर सकते हैं.
तो इसके लिए हमें कुछ इस तरह के स्टेप को फोलो करना होता है:-
(अ) CSC/आधार सेंटर के माध्यम से : आधार सेंटर पर जाकर अपना आधार कार्ड फिंगर के जरिये डाउनलोड करवा सकते हैं.
(ब) DigiLocker के माध्यम से:- अगर आप बिना ओटीपी के आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं तो इस एप्प/वेबसाईट के माद्यम से ई-आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. तो आईये जानते हैं इसकी पूरी प्रक्रिया को :-
- सबसे पहले DigiLocker एप्प/वेबसाईट पर जाये.
- अपनी आईडी और पासवर्ड से लॉग-इन कर लें.
- Issued Document पर जाएँ.
- आधार कार्ड आप्शन पर क्लिक करें.
- डाउनलोड बटन पर क्लिक कर अपना आधार कार्ड डाउन-लोड करें.
(स) UIDAI पर ऑनलाइन के माध्यम से:- तीसरा आप्शन यह है कि अगर आपके आधार कार्ड पर मोबाइल नंबर पंजीकृत नहीं है तो आप UIDAI पर जाकर आधार कार्ड आर्डर कर सकते हैं इसकी प्रक्रिया नीचे दी गई है :-
- इसके अधिकारिक वेबसाईट UIDAI पर जाये.
- My Aadhar आप्शन पर जाये और Order Aadhaar PVC Card लिंक पर क्लिक करें.
- आधार कार्ड/एनरोलमेंट नंबर और केप्चा कोड़ दर्ज करें.
- My mobile number is not registered पर क्लिक करें और अपना कोई भी मोबाइल नंबर दर्ज कर Send OTP बटन पर क्लिक करें.
- OTP दर्ज करें तथा टर्म कंडीशन पर क्लिक कर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- Payment का पेज खुलकर सामने आ जायेगा अपनी सुविधानुसार Payment का आप्शन चुनकर Payment कर लें.
- Payment करने के बाद acknowledgement डाउनलोड कर लें.
Contact Us
phoneToll free :1947
phonehelp@uidai.gov.in
FAQ – For download aadhar card without otp
Q.- बिना ओटीपी के आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
A.- बिना ओटीपी के आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहाँ पर तीन आप्शन बताया गया है:-
- CSC/आधार सेंटर के माध्यम से
- DigiLocker के माध्यम से
- UIDAI पर ऑनलाइन के माध्यम से
डाउनलोड करने की सभी प्रक्रिया ऊपर बताई गई जिसे फोलो करके आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
Q.- बिना ओटीपी के आधार कार्ड में मोबाईल नंबर ऑनलाइन कैसे जोड़ सकते हैं?
A. – बिना ओटीपी के आधार कार्ड में मोबाईल नंबर जोड़ना चाहते है तो आपको पास के आधार सेंटर पर जाना होगा.
यह भी पढ़ें:- krishak bandhu | कृषक बंधु योजना पश्चिम बंगाल
axom sarva siksha abhijan mission | एक्ज़म सर्व शिक्षा अभियान मिशन असम
pm awas yojana list | प्रधान मंत्री आवास योजना की लिस्ट – 2024
unnati yojana | कृषक उन्नति योजना छत्तीसगढ़