instant pan card | इंस्टेंट पेन कार्ड कैसे अप्लाई करें ई-पेन मात्र 1 घंटे में प्राप्त करें

instant pan card: दोस्तों आजकल पेन कार्ड हमारे लिए बहत ही महत्पूर्ण दस्तावेज बन गया है, चाहे वो किसी के लिए भी हो पेन हमारे लिए बहुत से काम में जैसे बैंक में फैनेसिअल ट्रांजेक्शन या लोँन क्सिबिल स्कोर चेक करने में ऐसे कई तरह के कामों में पेन कार्ड का उपयोग किया जाता है.

दोस्तों मान लो हमारे पास पेन कार्ड नहीं है और हमें बहुत ही जल्द पेंड कार्ड कि जरुरत पड़ रही है वैसे हमारे पास इतना भी समय नहीं है कि हम किसी शॉप में आ सकते हैं तो ऐसे स्थिति में हम क्या कर सकतें हैं.

यही पर हमारे लिए एक बेस्ट ऑप्शन आता है इंस्टेंट ई-पेन कार्ड का जो हम घर में रहकर बहुत जल्द और बहुत आसानी से बना सकते हैं. जो कि लगभग 1 घंटे में हमें हमारे मेल पर ई-पेन मिल जाएगा. और हमारा काम भी हो जाएगा. ओ भी बिना किसी परेशानी के.

तो दोस्तों चलिए देखते हैं (instant e pan card apply) इंस्टेंट ई-पेन कार्ड बनाने की प्रोसेस को स्टेप-बाय-स्टेप.

instant pan card | इंस्टेंट पेन कार्ड कैसे अप्लाई करें
instant pan card | इंस्टेंट पेन कार्ड कैसे अप्लाई करें

instant pan card | इंस्टेंट पेन कार्ड बनाने की प्रोसेस को समझें

दोस्तों हमें इंस्टेंट ई-पेन बनाने के लिए हमारे पास 2 चीजे होनी जरुरी है पहले तो एक लैपटॉप/कंप्यूटर या एक मोबाइल और दूसरा आधार कार्ड पर एक कंडीशन की आधार कार्ड में करंट मोबाइल नंबर रजिसट्रेड होना चाहिए.

दोस्तों instant pan card बनाने के लिए सबसे पहले में हमें ITD यानी (income tax department) की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.

इन्हें भी पढ़ें :- sbi net banking registration | एस बी आई नेट बैंकिंग क्या है ?
mantra device | मंत्रा डिवाइस क्या है ? जाने इसकी पूरी जानकारी

इस साईट पर जाने के बाद कुछ इस तरह का पेज खुलकर सामने आ जाएगा, जिसके लेफ्ट साइड में क्विक लिंक नाम का हेडिंग होगा ठीक उसके नीचे instant E-PAN नाम से लिंक रहेगा, उसमें आपको क्लिक करना होगा.

क्लिक करने के बाद e-PAN नामे से दूसरा पेज खुलकर सामने आ जायेगा जो कुछ इस तरह का दिखाई देगा, ठीक इसके नीचे लेफ्ट साइड में Get New e-PAN नाम से लिंक रहेगा जिस पर हमें क्लिक करना है.

क्लिक करने के एक और दूसरा पेज खुलकर सामने Get New e-PAN नाम का जिसके नीचे हमें अपने आधार कार्ड का 12 डिजिट नम्बर दर्ज करना होगा.

उसके बाद I confirm that पर क्लिक टिक कर कंटिन्यु पर क्लिक कर देना है,

क्लिक करने के बाद एक और पेज खुलकर सामने आ जाएगा जिसमें हमें आधार में लिंक मोबाइल नंबर पर OTP को दर्ज करना होगा. ( उसमें हम मेल आईडी भी डाल सकतें हैं. ताकि आगे पेन कार्ड के काम में आए.) और मेल आईडी में भी आए हुए OTP को दर्ज करना होगा उसके बाद सबमिट कर देना है ताकि हमारा आधार कार्ड वेरीफाई हो सके.

हमारा आधार वेरीफाई होने के बाद हमारे सामने successful का मेसेज आ जायेगा. और हमारे मोबाइल नंबर और मेल दोनों में मेसेज आ जाएगा.

यह सब प्रोसेस होने के बाद कुछ ही मिनटों में या कहें 1 घंटे के अन्दर में आपका ई-पेन बनकर तैयार हो जाता है.

instant pan card download | इंस्टेंट पेन कार्ड डाउनलोड करें

आप कुछ टाईम बाद ई-पेन कार्ड डाउनलोड करने के लिए हमें उसी साईट पर जाना पड़ेगा जैसे ही पाज खुलेगा उसके नीचे राईट साईड में Check Status/ Download PAN नाम से लिंक रहेगा उसके नीचे कंटीन्यू पर क्लिक करना है

उसके बाद Check Status/ Download PAN नाम का पेज खुल जाएगा इसके नीचे हमें अपने आधार कार्ड नंबर को दर्ज करना है उसके बाद कंटीन्यू पर दोबारा क्लिक करना है,

क्लिक करने के बाद दूसरा पेज खुलकर सामने आ जायेगा जिसमें हमें आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर आए OTP को डालना पड़ेगा. OTP डालने के सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है और आपके सामने पेन कार्ड Check Status/ Download PAN का लिंक आ जाएगा. और आप बड़ी ही आसानी से पेन कार्ड चेक कर सकते हैं और डाउनलोड भी कर लेगें.

instant pan card | इंस्टेंट पेनकार्ड के लिए हमें कितना खर्च करना पड़ेगा

दोस्तों मैं आपको बताना चाहूँगा कि इंस्टेंट पेन कार्ड ITD यानी (income tax department) द्वारा दिया गया निःशुल्क है इसमें कोई भी चार्ज नहीं लगता है. यह उन आवेदकों के लिए है जिनके पास एक वैध आधार कार्ड संख्या है जो वास्तविक समय पर पेन कार्ड प्रदान करता है.

instant pan card | इंस्टेंट पेनकार्ड के लिए नियम व शर्तें

  • आवेदक के पास पहले से कोई पेन कार्ड नहीं होना चाहिए.
  • आवेदक का सक्रीय मोबाइल नंबर आधार से जुड़ा होना चाहिए.
  • आवेदक का पूरा जन्मतिथि आधार कार्ड में उपलब्ध होना चाहिए.
  • पेन कार्ड की आवेदन की तिथि के अनुसार आवेदक नाबालिक नहीं होना चाहिए.

निष्कर्ष: दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम जान ही गए होंगे कि हमें इमरजेंसी में इंस्टेंट पेन कार्ड की जरुरत पड़ जाए तो इसे कैसे बना सकतें हैं, दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आप अच्छी तरह से समझ गए होंगे. दोस्तों इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करें ताकि वे भी बहुत जल्द अपना या अपने परिवार का पेन कार्ड बना सकें.

इन्हें भी पढ़ें :- pan card update kaise kare | घर बैठे पेन कार्ड अपडेट करने का तरीका हिंदी में
mantra fingerprint device | मंत्रा डिवाइस की कुछ समस्याएं और उसका समाधान

Leave a Comment