jio puk code | जियो पीयूके कोड क्या होता है ?

jio puk code : हम अपने मोबाइल पर जो भी सिम का उपयोग करते हैं चाहे वह जियो आईडिया वोडाफोन या एयरटेल का हो हर सिम का अपना एक PUK code (Personal Unblocking Key) कोड होता है. जिसे हमें हर सिम प्रदाता द्वारा दिया जाता है.

यह PUK code (Personal Unblocking Key) 8 अंको का होता है. जिसका उपयोग सिम कार्ड को अनब्लॉक करने के लिए किया जाता है.

जब हमारा सिम पिन सुरक्षा सक्रीय मोड़ में रहता हैं और मोबाइल को स्विच करते हैं तो हमें पिन नंबर दर्ज करना पड़ता है अगर हम दो से तीन बार गलत नंबर दर्ज करते है तो हमारा सिम टेम्पररी ब्लॉक हो जाता है. और हमें PUK code (Personal Unblocking Key) को दर्ज करना पड़ता है. अगर हम बार-बार गलत पिन नंबर दर्ज करते हैं तो हमारा सिम परमानेंट ब्लॉक हो जाता है जिसका उपयोग हम बाद में नहीं कर सकते हैं. हमें दोबारा उस सिम नंबर का उपयोग करने के लिए सिम केयर पर जाकर रेप्ल्समेंट करना पड़ता है.

jio puk code | जियो पीयूके कोड क्या होता है ?
jio puk code | जियो पीयूके कोड क्या होता है ?

what is puk code of jio | जियो का पीयूके कोड क्या होता है ?

प्रत्येक सिम की तरह जियो का भी ग्राहक के लिए अपना PUK code (Personal Unblocking Key) होता है. जो अपने ग्राहक को प्रदान करती है. जब बार-बार गलत पिन नंबर दर्ज करने से सिम लॉक हो जाता है तब जियो प्रदाता से PUK code (Personal Unblocking Key) प्राप्त कर सिम को अनब्लॉक किया जा सकता है.

how to get puk code for jio | जियो का पीयूके कोड कैसे प्राप्त करें ?

जब हमारा सिम बार-बार गलत पिन नंबर दर्ज करने से लॉक हो जाता है तब हमें PUK code (Personal Unblocking Key) की जरुरत पड़ती है जिसके लिए हमें जिओ सिम प्रदाता से संपर्क करना पड़ता है.

इसके लिए हम इन तरीकों से PUK code (Personal Unblocking Key) प्राप्त कर सकते हैं :-

jio puk code online (ऑनलाइन माध्यम से) : सबसे पहले आपको जिओ के ओफ़सियल साईट jio.com/selfcare पर चले जाना है. जिसमें अपना जियो मोबाइल नंबर (जिस सिम का पीयूके कोड चाहिए) दर्ज कर प्रोसेड बटन पर क्लिक कर देना है.

प्रोसेड करने के बाद आपको कुछ इस तरह का पेज देखने को मिलेगा जिसमें आपको OTP के जरिये वेरिफिकेशन के लिए अपने जियो नंबर से लिंक मेल आईडी या अल्टरनेट मोबाइल को सेलेक्ट कर प्रोसेड कर देना है.

प्रोसेड हो जाने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का LOST SIM पेज देखने को मिलेगा जिसमें आप अपने सिम को अगर खो गया है तो आप उसे सस्पेंड कर सकते है.

पर हमें बस अपना पीयूके कोड चाहिए तो आप नीचे देख सकते हैं आपका PUK code (Personal Unblocking Key) दिख रहा होगा.

jio puk code helpline number (कस्टमर केयर हेल्पलाइन नंबर से) : अगर आप लॉक हुए अपने सिम को अनब्लॉक करना चाहते है और आपको ऑनलाइन के माध्यम से पीयूके कोड PUK code (Personal Unblocking Key) निकालना नहीं आता तो आप जियो के कस्टमर केयर पर संपर्क कर सकते हैं और जियो का पीयूके कोड पूछ सकते हैं. कस्टमर केयर द्वारा आपके मोबाइल नंबर और एड्रेस का वेरीफाई करने के बाद आपको पीयूके कोड PUK code (Personal Unblocking Key) दे दिया जाता है.

जियो कस्टमर केयर नंबर : 1800-889-9999 / 199 टोल फ्री नंबर

इन्हें भी पढ़ें : Virtual Debit Card | वर्चुअल डेबिट कार्ड क्या होता है ?
sbi debit card apply online without net banking | डेबिट कार्ड अप्लाई ऑनलाइन कैसे करें ?

jio puk code for jio app (जिओ एप्प के माध्यम से) : अपने जियो सिम का पीयूके कोड जानने के लिए आप जियो एप्प का उपयोग कर सकते हैं. जिसमें आपको अपना पीयूके कोड मिल जायेगा. सबसे पहले आपको जियो एप्प इनस्टॉल कर लेना है और अपने जियो नंबर से लॉग इन कर लेना है.

लॉग-इन करने के बाद आपको कुछ इस तरह से पेज देखने को मिलेगा जिसमें आपको नीचे दायें तरफ मेनू ऑप्शन में जाकर सेटिंग पर क्लिक कर लेना है.

क्लिक करने के बाद आपको कुछ इस तरह से पेज देखने को मिलेगा जिसमें आपको चौथे नंबर पर PUK का लिंक मिलेगा जिस पर आपको क्लिक कर लेना है.

क्लिक करते ही आपके सामने आपके जियो सिम का पीयूके कोड (PUK cod) दिख जाएगा.

how to unlock puk code in jio | जियो में पीयूके कोड अनलॉक कैसे करें ?

आपको ऊपर जियो PUK code (Personal Unblocking Key) पाने के सभी तरीके बता दिए हैं आप अपने सिम का पीयूके कोड निकालकर अनलॉक कर सकते हैं.

आपके लॉक हुए मोबाइल सिम में निकाले गए 8 अंको के पीयूके कोड को सिम्पली दर्ज करना है और ओके बटन पर क्लिक करना है अब आपका सिम पूरी तरह से अनलॉक हो जाएगा.

निष्कर्ष : दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने पढ़ा की जियो PUK code (Personal Unblocking Key) क्या होता है ? इस कोड को कैसे और किस तरीके से प्राप्त कर सकते हैं. और कैसे अनब्लॉक किया जा सकता है.

दोस्तों हमने पूरी जानकारी देने की कोशिश की है अगर आपको कोई भी डाउट लगे तो आप बेझिझक हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं. आपको जवाब ज़रूर देंगे.

इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करें.

इन्हें भी पढ़े : voter id card apply online | वोटर आईडी कार्ड बनाए ऑनलाइन घर बैठे
startek rd service | स्टारटेक आरडी सर्विस क्या है? और इसे कैसे डाऊनलोड करें ?

Leave a Comment