ladli laxmi yojna : मध्यप्रदेश सरकार द्वारा राज्य के छात्राओं के लिए 01 अप्रैल 2007 को शुरू की गई लाडली लक्ष्मी योजना एक कल्याणकारी योजना है. योजना के तहत राज्य के गरीब व मध्यम वर्ग के लोगो के बालिकाओं के लिए भरण-पोषण और उच्च शिक्षा के साथ अच्छे से स्वस्थ प्रदान करने के लिए इस योजना को शुरू किया गया है.
योजना का मुख्य उद्देश्य पात्र बालिकाओं को आर्थिक सहायता प्रदान कर राज्य के सभी छात्र बालिकाओं को आर्थिक रूप से शसक्त बनाना है. ताकि उनकी शिक्षा और भविष्य में सफलता प्राप्त हो सके.
इसके अलावा और भी कुछ उद्देश्य नीचे दिए गये हैं:-
- मध्यप्रदेश में लिंगानुपात सूचकांक में सुधार लाना.
- समाज में बालिकाओं के जन्म के प्रति सकारात्मक सोच पैदा करना.
- समाज में बालिकाओं की शिक्षा और स्वाथ्य की स्थिति में सुधार लाना.
- जनसँख्या वृद्धि दर को कम करना.
- परिवार नियोजन को प्रोत्साहित करना, विशेष रूप से प्रथम दो बालिकाओं के जन्म के बाद बालक जन्म की आशा को हतोत्साहित करना.
- बालिकाओं के उज्जवल भविष्य के लिए एक अच्छी नीव प्रदान करना.
- कन्या भ्रूण हत्या/शिशु हत्या को रोकना.
- बालिकाओं के विकास के लिए सकारात्मक और सक्षम वातावरण का निर्माण करना.
- बाल विवाह को हतोत्साहित करना और कानूनी रूप से सही उम्र में विवाह को प्रोत्साहित करना.
लाड़ली लक्ष्मी योजना के बारे में
योजना का नाम | लाड़ली लक्ष्मी योजना |
योजना का उद्देश्य | राज्य के गरीब व मध्यम वर्ग के बालिकाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करना |
आरंभ की तिथि | 01 अप्रैल 2007 |
लाभ | पंजीकृत पात्र बालिकाओं को 1,43,000 की प्रोत्साहन राशि दी जायेगी |
आवेदन की प्रक्रिया | लाड़ली लक्ष्मी योजना ऑनलाइन पोर्टल के द्वारा |
Apply for ladli laxmi yojna | लाड़ली लक्ष्मी योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ लेने हेतु आवेदन करने की प्रक्रिया निम्नानुसार दी गई है:-
- सबसे पहले आपको लाड़ली लक्ष्मी योजना की अधिकारिक वेबसाईट पर जाना है.
- पंजीकरण करने के लिए आपको आवेदन करें पर क्लिक करना है.
- सभी पात्रताएं पढ़कर एवं स्व-घोषणा पत्र स्वीकार कर आगे बढ़े बटन पर क्लिक करें.
- आवेदन पत्र भरने के लिए इन तीन निम्नलिखित चरणों में किया जाएगा:-
- समग्र सामग्री.
- परिवार की जानकारी.
- अन्य विवरण.
- आवेदन पत्र में सभी जानकारी भरने के बाद आवश्यक सभी दस्तावेजों को अपलोड कर लेवें.
- उसके बाद आवेदन पत्र में भरे सभी जानकारी को अच्छे से जांच कर लेवें और फिर सबमिट कर दें.
- आवेदन जमा होने के बाद, संबधित अधिकारियों द्वारा जाँच की जाएगी.
- आवेदन की सही पाए जाने की स्थिति में संबधित विभाग द्वारा स्वीकार कर लिया जायेगा. एवं आवेदक के दिए गए बैंक खाते में नियमित रूप से सहायता राशि भेज दी जायेगी.
eligibility for ladli laxmi yojna | लाड़ली लक्ष्मी योजना के लिए पात्रता
लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित पात्रता मानदंड निर्धारित की गई है:-
सामान्य प्रकरण की स्थिति में
- 01 जनवरी 2006 या उसके बाद जन्मी बालिका.
- बालिका स्थानीय आंगनबाड़ी केंद्र में पंजीकृत हो.
- आवेदक के पालक मध्यप्रदेश के मूल निवासी हो.
- पालक आयकर दाता न हो.
- माता-पिता जिनकी दो या दो से कम संतान हो, द्वितीय संतान के बाद परिवार नियोजन अपनाया गया हो.
- प्रथम प्रसव से जन्मी बालिका को बिना परिवार नियोजन के लाभ दिया जायेगा. द्वितीय प्रसव से जन्मी बालिका को लाभ दिए जाने हेतु माता-पिता को परिवार नियोजन अपनाना आवश्यक है.
विशेष प्रकरण की स्थिति में
- जिस परिवार में अधिकतम दो संताने हैं तथा माता-पिता की मृत्यु हो गई है उस बच्ची के जन्म के 05 वर्ष होने तक पंजीकरण कराया जा सकता है. परन्तु इस प्रकार के प्रकरण में यदि महिला/पुरुष की दूसरी शादी होती है तथा पूर्व से ही 02 बच्चे है तो दूसरी शादी से जन्मे पुत्री को योजना का लाभ नहीं मिल पायेगा.
- प्रथम प्रसूति के समय एक साथ 03 बच्चियाँ होने पर भी तीनों बच्चियों को योजना का लाभ मिलेगा.
- जेल में बंद महिला कैदियों की जन्मी पात्र बालिकाओं को भी योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त होगा.
- बलात्कार पीड़ित बालिका या महिला से जन्मी संतान बालिका को भी योजना का लाभ दिया जाएगा.
benefits of ladli laxmi yojna | लाड़ली लक्ष्मी योजना के लाभ
लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत पंजीकृत बालिकाओं को निम्नलिखित लाभ दिये जायेंगे:-
- कक्षा 6वीं में प्रवेश लेने पर 2000/- (दो हजार रूपये) मात्र.
- कक्षा 9वीं में प्रवेश लेने पर 4000/- (चार हजार रूपये) मात्र.
- कक्षा 11वीं में प्रवेश लेने पर 6000/- (छ: हजार रूपये) मात्र.
- कक्षा 12वीं में प्रवेश लेने पर 6000/- (छ: हजार रूपये) मात्र.
- स्नातक अथवा व्यवसायिक पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने पर 12500/- (बारह हजार पांच सौ रूपये) मात्र.
- स्नातक की डिग्री पूरा करने पर 12500/- (बारह हजार पांच सौ रूपये) मात्र.
- बालिका की आयु 21 वर्ष पूर्ण हो जाने पर तथा कक्षा 12वीं की परीक्षा में सम्मिलित होने पर एवं बालिका का विवाह शासन द्वारा निर्धारित समय पर करने से 1 लाख रूपये की सहायता राशि दिये जाने का प्रावधान है.
required documents for ladli laxmi yojna | लाड़ली लक्ष्मी योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत लगने वाले आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी निम्नानुसार है:-
- बालिका की समग्र आईडी व परिवार आईडी.
- बालिका का माता-पिता के साथ फोटो.
- परिवार नियोजन प्रमाण पत्र (द्वितीय बालिका की स्थति में)
- बालिका का जन्म प्रमाण पत्र.
- माता-पिता के मूल निवासी होने का प्रमाण पत्र.
- आंगनबाड़ी केंद्र में नामांकन प्रमाण.
- अनाथालय में निवास होने का प्रमाण पत्र.
- आयकरदाता न होने के संबंध में स्वयं का कथन.
- गोद लेने वाले माता-पिता द्वारा गोद ली गई बालिका का प्रमाण पत्र.
ladli laxmi yojna form pdf
लाड़ली योजना आवेदन पत्र
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
- लाड़ली लक्ष्मी योजना का उद्देश्य क्या है?
योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के गरीब व मध्यम वर्ग के पंजीकृत बालिकाओं को योजना के तहत वित्तीय सहायता राशी प्रदान करना है. - लाड़ली लक्ष्मी योजना कब लागू किया गया?
01 अप्रैल 2007 - पंजीकृत बालिका का शासन द्वारा निर्धारित उम्र से पहले विवाह हो जाने पर क्या होगा?
पंजीकृत बालिका का बाल विवाह होने पर पंजीकरण को निरस्त माना जाएगा. तथा बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम ,2006 के अधिनियम कार्यवाही की जाएगी. - पंजीकृत बालिका की अकश्मात मृत्यु हो जाने पर क्या होगा?
पंजीकृत बालिका की मृत्यु होने पर समस्त लाभ राज्य सरकार को अंतरित हो जायेंगे. - लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ क्या है?
लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत मध्यप्रदेश सरकार द्वारा पंजीकृत पात्र बालिकाओं को 1,43,000/- रूपये की प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान है.
निष्कर्ष :- आज के पोस्ट में हमने पढ़ा कि लाड़ली लक्ष्मी योजना क्या है? उसका उद्देश्य क्या है? एवं इसकी पात्रता क्या है? इसमें लगने वाले दस्तावेज और इसके लाभ क्या-क्या है? साथ में हमने यह भी जाना कि योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करते हैं.
सभी जानकारी हमने पूर्ण तरीके से बताने की कोशिश की है. मुझे उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट (लाड़ली लक्ष्मी योजना) अच्छे से समझ में आ ही गया होगा. फिर भी आपको इस पोस्ट से संबधित कोई सवाल या सुझाव है तो आप बेझिझक हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं?
और हाँ, आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर ज़रूर शेयर करें.धन्यवाद.