mahtari vandana yojana Chhattisgarh | जाने महतारी वंदन योजना की अगली किश्त कब आने वाली है ?

mahtari vandana yojana Chhattisgarh: दोस्तों आपको पता ही होगा कि हाल ही में पिछले महीने भारत सरकार द्वारा महतारी वन्दन योजना के तहत प्रत्येक महिलाओं के खातें में 1000-1000 रूपये की राशि की डाली गयी थी.

कुछ जानकारी के अनुसार पता चला है कि कल यानी 03/04/2024 को अगली किश्त डाले जाने की सम्भावना है.

हालाकि यह किश्त 1 अप्रैल को डाला जाना था पर वित्तीय वर्ष की लास्ट डेट के चलते सायद इसे रोक दिया गया, और इसे 3 अप्रैल को डाला जाना है.

mahtari vandana yojana Chhattisgarh
mahtari vandana yojana Chhattisgarh

आंखिर क्यों नहीं डल पाया 1 अप्रैल को महतारी वंदन योजना की अगली किश्त


आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी ने शनिवार को हुई सार्वजनिक कार्क्रम में बताया कि कुछ तकनिकी समस्या के कारण 1 अप्रैल को किश्त की राशि नहीं पहुँच सकी. इसलिए उस तारीख को बड़ा कर 3 अप्रैल 2024 को कर दिया गया.

महतारी वंदन योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है और इस योजना को कब लागू किया, जाने विस्तार से | mahtari vandana yojana Chhattisgarh

दोस्तों आपको बताना चाहूँगा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने भारत के हर महिलाओं को ससक्त और सुदृण बनाने के लिए आर्थिक रूप से 10 मार्च 2024 को इस योजना (महतारी वंदन योजना) को लागू किया गया था, जिसमें प्रत्येक पात्र महिलाओं को हर माह 1000-1000 रूपये देने की घोषणा की थी. यानी पुरे साल की 12 हज़ार रूपये.

इन्हें भी पढ़ें :- pm vishwakarma yojana online apply | पी एम विश्वकर्मा योजना का उद्देश्य और फायदे
pm ujjwala yojana | उज्ज्वला योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

इस महतारी वंदन योजना के तहत कुल 70 लाख 26 हजार 352 आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमें 11 हजार 771 आवेदन को निरस्त कर दिया गया. दावा आपत्तियों के निराकरण के बाद कुल 70 लाख 12 हजार 417 पात्र आवेदन को स्वीकार गया इसमें करीबन 68.53 लाख पात्र महिलाओं के खाते में पहली किश्त डाला गया.

अगला किश्त 3 अप्रैल को 70 लाख पात्र महिलाओं के बैंक खाते में लगभग 655 करोड़ रूपये डाले जाने की सम्भावना है.

सबसे पहले आपको महतारी वंदन योजना की आधिकारिक वेबसाइट Mahatari Vandan Yojna पर चले जाना है.

उसके बाद दुसरे नंबर पर आवेदन की स्थिति लिखा हुआ लिंक दिखाई देगा उस पर क्लिक कर देना है,

उसके बाद एक नई विंडो खुल कर सामने आ जायेगी जिसमें आपको लाभार्थी का आवेदन एवं भुगतान स्थिति देखने को मिलेगी जिसमें तीन ऑप्शन दिखाई देगी पहला लाभार्थी क्रमांक, दूसरा मोबाइल नंबर और तीसरा आधार कार्ड की संख्या

आपको अपने आवश्यकतानुसार किसी भी ऑप्शन पर जाकर नंबर दर्ज करना है. उसके बाद चार अंको का केप्चा कोड डालकर सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है.

क्लिक करते ही आपको आपका आवेदन की स्थिति दिखाई देगी जिसमें भुगतान की गई राशि भी दिखाई देगी.

अक्सर पूछे आने वाले प्रश्न :-

प्रश्न :- अगर महतारी वन्दन योजना का पैसा बैंक में नहीं आता है तो क्या करें ?
उत्तर : – ज्यादातर बैंक में आधार सीडिंग (DBT) न होने के कारण पैसा आ नहीं पाता इसलिए बैंक में आकर आधार सीडिंग ज़रूर कराएँ.

प्रश्न :- अगर आवेदन में कोई त्रुटी हो गई होगी तो क्या करें ?
उत्तर :- अगर आपके आवेदन में कोई त्रुटी हुई होगी तो अपने पंचायत सचिव से या आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता से मिले और उनसे आवेदन में हुई त्रुटियों को सुधारने के लिए आवेदन करें.

निष्कर्ष :- दोस्तों कैसे लगी हमारी यह छोटी सी पोस्ट. दोस्तों महतारी वंदन योजना के तहत मिलने वाली सभी जानकारी आपको मिल गई होगी. दोस्तों अगर आपको यह जानकारी महत्वपूर्ण लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें.

इन्हें भी पढ़े :- pm kisan samman nidhi | पी एम किसान के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
cg mukhyamantri gyan protsahan yojana | मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना क्या है और इसका उद्देश्य

Leave a Comment