Follow Our Channel!

mukhyamantri yuva internship yojana : मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना क्या है और उसका उदेश्य

mukhyamantri yuva internship yojana : मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप मध्यप्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2022 में निकाली गई एक योजना है जो अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं विश्लेषण संस्थान द्वारा इसकी समस्त कार्य को पूर्ण जिम्मेदारी के साथ संचालित करना है.

इस योजना (mukhyamantri yuva internship yojana) का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के युवाओं को जो स्नातक या स्नाकोत्तर में उत्तीर्ण कर चुके हैं और जिनकी आयु 18 से 29 वर्ष के बीच हुई हो उनको मध्यप्रदेश की विकास योजनाओं में शामिल कर उनको बेहत्तर अनुभव प्रदान करना है.

इस योजना (mukhyamantri yuva internship yojana) के तहत चयनित पात्र युवाओं को प्रति माह 8000/ रूपये की स्टायपेंड भी सरकार द्वारा दिया जाएगा. इस योजना में प्रत्येक विकासखंड से 15 इंटर्न्स का चयन किया जाएगा जो पुरे प्रदेश में लगभग 4695 युवाओं का मुख्यंत्री युवा इंटर्नशिप योजना में चयन किया जाएगा.

इस योजना के तहत मुख्यंत्री युवा इंटर्नशिप योजना में चयनित युवाओं को “ मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र “ के रूप में संबोधित किया जाएगा.

mukhyamantri yuva internship yojana | मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना
mukhyamantri yuva internship yojana | मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना

mukhyamantri yuva internship yojana | मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना हेतु पात्रता क्या-क्या है ?

मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना (mukhyamantri yuva internship yojana) के लिए केवल वही उम्मीदवार पात्र होंगे जो इन शर्तों को पूरा करते हो :-

  • उम्मीदवार को मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए.
  • किसी भी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या स्नाकोत्तर में उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • इस योजना के तहत सिर्फ युवा ही आवेदन कर सकते हैं जिनकी आयु 18 से 29 के हो या बीच के हो.
  • उम्मीदवार को स्नातक या स्नाकोत्तर को उत्तीर्ण किया हुआ 2 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए.

mukhyamantri yuva internship yojana | मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना हेतु लगने वाले आवश्यक दस्तावेज

मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना (mukhyamantri yuva internship yojana) के तहत लगने वाले आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी को आप नीचे देख सकते हैं :-

  • पहचान पत्र के लिए : आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइंसेस, वोटर आईडी कार्ड (किसी एक का ) – ओरिजिनल और फोटोकॉपी दोनों
  • आवेदन फॉर्म का एक फोटोकॉपी
  • पहचान पत्र अपने किसी एक परिवार का (ओरिजिनल और फोटोकॉपी)
  • दसवीं और बारहवीं की छायाप्रति (ओरिजिनल और फोटोकॉपी)
  • स्नातक और स्नाकोत्तर डिग्री की अंकसूची की छायाप्रति (ओरिजिनल और फोटोकॉपी)
  • PG डिप्लोमा की प्रमाणपत्र (ओरिजिनल और फोटोकॉपी)
  • फोटो के नीचे नाम लिखे हुए पासपोर्ट साइज़ के 2 रंगीन फोटो
  • बैंक पासबुक की छायाप्रति आईएफसी कोड के साथ
  • NSS/NCC प्रमाण पत्र

mukhyamantri yuva internship yojana | मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना हेतु मिलने वाले लाभ ?

मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना (mukhyamantri yuva internship yojana) के तहत मिलने वाले लाभ को आप नीचे देख सकते हैं :-

  • पात्र उम्मीदवार को प्रति महिना 8000/ रूपये का स्टायपेंड मिलेगा.
  • विकास योजनाओं में काम करने का अनुभव प्राप्त होगा.

mukhyamantri yuva internship yojana apply online | मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन

मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना (mukhyamantri yuva internship yojana) क्या है इसकी पात्रता मापदंड लाभ और क्या-क्या दस्तावेज लगने वाले हैं यह सभी जानकारी हमने ऊपर पढ़ ली है. अब हम बात करने वाले है कि मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करते हैं. तो चलिए अब समझते हैं इसकी पूरी प्रोसेस को :-

इन्हें भी पढ़ें : cg mukhyamantri gyan protsahan yojana | मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना क्या है और इसका उद्देश्य
pm kisan samman nidhi kyc | पी एम किसान सम्मान निधि केवाईसी कैसे करें ?

सबसे पहले आपको एम पी गवर्मेंट की ई-सर्विस पोर्टल services.mp.gov.in पर चले जाना है.

एम पी गवर्मेंट की ई-सर्विस पोर्टल services.mp.gov.in पर पहुचने के बाद आपको पोर्टल का होमपेज कुछ इस तरह से दिखाई देगा जिमसें आपको मेनूबार के सातवें नंबर ई-रोजगार का लिंक देखी देगा जिस पर क्लिक करना है.

क्लिक करने के बाद आपको उसके तीसरे नंबर पर सीएम युवा इंटर्नशिप योजना का लिंक देखने को मिलेगा उस लिंक पर आपको क्लिक कर लेना है.

सीएम युवा इंटर्नशिप योजना के लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको CITIZEN LOGIN का पेज देखने को मिलेगा जिसमे आपको आपके मोबाइल नंबर और पासवर्ड के जरिये से लॉग-इन करना होगा.

अगर आपके पास लॉग इन-आईडी और पासवर्ड बना नहीं है तो आप सिम्पली बाएं तरफ वाले सेक्शन में देख सकते हैं Sign-Up का बटन दिया होगा जिस पर क्लिक करके आप अपना अकाउंट बना सकते हैं.

Sign-Up पर क्लिक करने के बाद CITIZEN RAGISTRATION फॉर्म खुलकर सामने आ जाएगा जिसमें आप अपना बेसिक जानकारी जैसे नाम मोबाइल नंबर ईमेल आईडी के साथ पासवर्ड दर्ज कर सबमिट कर देना है.

Sign-Up कम्पलीट होने के बाद आप पुनः लॉग इन पेज पर चले जाईये और अपनी मोबाइल नंबर और पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन कर लेवें.

लॉग-इन करने के बाद आपको मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना (mukhyamantri yuva internship yojana) का फॉर्म खुलकर सामने आ जाएगा जिसमें आपको दिशानिर्देश्नुसार सभी जानकारी भरकर और आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड कर सबमिट कर देना है.

फॉर्म सबमिट होने के बाद आपको उसका प्रिंटआउट निकाल लेना है. ताकि भविष्य में काम आ सके.

mukhyamantri yuva internship yojana status check | मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना की स्थिति जानें

अब आपका फॉर्म तो कम्पलीट हो गया होगा पर इसको जांचने के लिए की फॉर्म सफलता पूर्वक कम्पलीट हुआ है कि नहीं या फॉर्म कहाँ तक पहुंची है इसको देखने के लिए आपको पुनः एम पी गवर्मेंट की ई-सर्विस पोर्टल services.mp.gov.in पर चले जाना है. और अपनी लॉग-इन और पासवर्ड के साथ लॉग-इन के लेना है.

लॉग-इन कर लेने के बाद आपको अपना अकाउंट वाला पेज दिखने लगेगा जिसमें आपको आवेदन की सभी जानकारी दिख जाएगी.

आपको बस आवेदन की स्थिति वाले लिंक पर क्लिक कर लेना है और अपना आवेदन का रेफरेंस नंबर डालकर सबमिट बटन पर क्लिक कर लेना है.

अब आपकी आवेदन की स्थिति आपके सामने दिख जायेगी.

निष्कर्ष : दोतों अब आपको पता चल ही गया होगा कि मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना (mukhyamantri yuva internship yojana) क्या है और इसके लाभ पात्रता क्या-क्या है और साथ ही हमें ये जाना कि ऑनलाइन के माध्यम से फॉर्म कैसे डाला जाता है.

दोस्तों सभी जानकारी हमने स्टेप-बाय-स्टेप बताने की कोशिश की है. फिर आपको कोई डाउट लगे तो आप बेझिझक हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं.

और हाँ दोतों अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के ज़रूर शेयर करें.

इन्हें भी पढ़ें : pm ujjwala yojana | उज्ज्वला योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
voter id card apply online | वोटर आईडी कार्ड बनाए ऑनलाइन घर बैठे

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?

Leave a Comment