Follow Our Channel!

pm kisan samman nidhi : पी एम किसान के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

pm kisan samman nidhi: पी एम किसान सम्मान निधि की योजना भारत के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा 01/12/2018 को चालू किया गया था, इस योजना के तहत छोटे सीमांत के गरीब किसानो के लिए आर्थिक रुप से सहायता प्रदान करने के लिए भारत सरकार के तरफ से किसानों को प्रति वर्ष 6000/- की आय सहायता प्रदान करना है.

pm kisan samman nidhi | पी एम किसान के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
pm kisan samman nidhi | पी एम किसान के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

pm kisan online apply | पी एम किसान के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

दोस्तों पी एम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए आप ऑनलाईन फॉर्म डाल सकते हैं इसके लिए आपके पास दो ऑप्शन है पहले आप खुद पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकतें और दूसरा ऑप्शन है अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर में जाकर आवेदन करवा सकते हैं.

अगर आपके आधार कार्ड में पंजीकृत मोबाइल नंबर सक्रीय है, तो आप ऑनलाइन किसान सम्मान निधि के पोर्टल जाकर OTP के माध्यम अपने घर बैठे ही आवेदन कर सकतें हैं.

इसके लिए आपको कुछ इस तरह का स्टेप फोलो करना होगा :-

दोस्तों सबसे पहले आपको पी एम किसान सम्मान निधि के ऑफिसियल साईट pmkisan.gov.in जाना है, इस साईट पर जाने के बाद आपको दाहिने तरफ New Farmer Registration का लिंक रहेगा जिसमें आपको क्लिक करना है,

क्लिक करने के बाद आपको कुछ इस तरह NEW FARMER REGISTRATION FORM का एक पेज खुलकर सामने आ जाएगा जिसमें आपको अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर डालकर गेट OTP पर क्लिक करना है,

इन्हें भी पढ़ें :- pm surya ghar muft bijli yojana | प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना क्या है ? और उसका उद्देश्य क्या है ?
mukhyamantri yuva internship yojana | मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना क्या है और उसका उदेश्य

OTP सबमिट करने के बाद आधार वेरीफाई का एक और OTP आएगा जिसे Verify Aadhaar Otp पर सबमिट करना है.

आधार वेरीफाई हो जाने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलकर सामने आ जाएगा जिसमें आपको इस तरह से पूरी जानकारी भर देनी है.

सभी फॉर्म पूरी भरने के बाद सेव बटन पर क्लिक कर देना है.

और जैसे ही आपका फॉर्म पूरी तरह से सबमिट हो जाता है, आपके सामने Record has been submitted Sucessfully का मेसेज आ जाएगा जिसे आपको प्रिंट आउट निकाल लेना है, ताकि भविष्य में स्टेटस चेक करने का काम आए.

pm kisan samman nidhi status | पी एम किसान सम्मान निधि की स्थिति जाने

pm kisan samman nidhi status जानने के लिए आप नीचे दिए गए इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं,

Status of Self Registered Farmer/ CSC Farmers

pm kisan samman nidhi eligibility | पीएम किसान सम्मान निधि पात्रता

इस योजना के तहत 2 हेक्टयर तक की कृषि योग्य भूमि वाले भुमिधारक किसान परिवार जिनके 01/02/2019 तक केंद्र/राज्यों प्रदेशों के भूमि रिकार्ड में दर्ज होंगे वही किसान पात्र होंगे.

ऐसे किसान पात्र नहीं होंगे जो :-

  1. सभी संस्थागत भूमि धारक किसान.
  2. ऐसे किसान परिवार जो सरकारी संस्था में कार्यरत हो या रह चुका हो.
  3. ऐसे सभी सेवानिवृत पेंशनभोगी जिनकी मासिक पेंशन 10,000/- या उससे अधिक हो.
  4. वे सभी व्यक्ति जो पिछले मूल्यांकन वर्ष में आयकर भुगतान किया था.
  5. ऐसे व्यक्ति जो डॉक्टर, वकील, इंजिनियर, चार्टर्ड अकाउंट जैसे पेशेवर और आर्किटेक व्यवसायिक निकायों के साथ पंजीकृत हो.

benefits of pm kisan samman nidhi | किसान सम्मान निधि के लाभ

इस योजना के तहत पात्र किसान जिनके 2 हेक्टयेर तक के या उससे कम है वे प्रति वर्ष 6000/- की राशि, तीन किश्त के साथ प्रति 4 महीनों में 2000/- रूपये की सामान किश्तों में देय होंगे.

निष्कर्ष:- दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने पढ़ा की पी एम किसान सम्मान निधि (pm kisan samman nidhi) के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ? व इस योजना हेतु मिलने वाले क्या-क्या लाभ हैं. दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा.

दोस्तों इसे अपने दोस्तों को ज़रूर शेयर करें ताकि वे भी इन योजनाओं का लाभ उठा सकें.

इन्हें भी पढ़ें :- pm kisan samman nidhi kyc | पी एम किसान सम्मान निधि केवाईसी कैसे करें ?
cg mukhyamantri gyan protsahan yojana | मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना क्या है और इसका उद्देश्य

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?

Leave a Comment