sbi debit card apply online without net banking | डेबिट कार्ड अप्लाई ऑनलाइन कैसे करें ?

sbi debit card apply online without net banking: भारतीय स्टेट बैंक हमारे देश की सबसे बड़ी बैंक है जो, सार्वजानिक क्षेत्र की बैंकिंग और वित्तीय सेवा वैधानिक संस्था है, जिसका मुख्यालय मुंबई में है, 200 वर्षों से अधिक समृद्ध विरासत के तौर पर कई पीढ़ियों से एस बी आई को भारतीयों द्वारा सबसे भरोसेमंद के रूप में मान्यता दी गई है.

एसबीआई भारत के पुरे बैंक बाजार से एक चौथाई के रुप में सबसे बड़ी भारतीय बैंक है, जिसकी 22,405 शाखाओं, 65,627 एटीएम और 76,089 बैंक बीसी के साथ अपने विशाल नेटवर्क के माध्यम से 48 करोड़ से अधिक ग्राहकों को सेवा प्रदान करता है.

एसबीआई अपने ग्राहक को कई तरह से सर्विस देकर संतुष्ट करती है जो आप बिना किसी परेशानी ऑनलाईन घर बैठे भी नेट बैंकिंग के माध्यम से अपने अकाउंट में एक्सेस कर सभी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं.

पर आज हम एसबीआई की डेबिट कार्ड के बारे में बात करेंगे..

sbi debit card apply online without net banking | डेबिट कार्ड अप्लाई
sbi debit card apply online without net banking | डेबिट कार्ड अप्लाई

एसबीआई की डेबिट कार्ड (sbi debit card apply online without net banking) को अप्लाई करने के लिए अगर आपके पास नेट बैंकिंग की सुविधा नहीं है तो आप कुछ इन तरीकों से डेबिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं :–

  • पहले तो आप अपने बैंक ब्रांच में जाकर ऑफलाईन के तरीके से अप्लाई कर सकते हैं.
  • अपने बैंक में लिंक मोबाइल नंबर के माध्यम से इस 567676 नम्बर पर मेसेज करके डेबिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं. Examp :- 567676
  • और तीसरा ऑप्शन है आप एसबीआई के कस्टमर केयर में कॉल करके डेबिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं. नंबर: – 1800-11-22-11/1800-425-3800/+9180-26599990

एटीएम कार्ड अप्लाई करने के कुछ दिन बाद ही (7 दिनों के कार्यदिवस के अन्दर) आपके बैंक में दर्ज पते पर एटीएम कार्ड पोस्ट के जरिये पहुँच जाता है.

how to activate sbi atm card | एटीएम कार्ड को सक्रीय कैसे करें ?

एटीएम कार्ड प्राप्त होने के बाद उसको उपयोग करने के लिए हमें एटीएम कार्ड को सक्रीय करना पड़ता है,

एटीएम कार्ड को सक्रीय करने के लिए हमें कुछ इस तरह का स्टेप फोलो करने पड़ेंगे:-

  • पहला तो आप अपने बैंक ब्रांच में जाकर एटीएम कार्ड को सक्रीय कर सकते हैं.
  • अगर आपके पास नेट बैंकिंग की सुविधा है तो आप नेट बैंकिंग के माध्यम से कार्ड को सक्रीय कर सकते हैं. Exam: – Login >> e service >> Atm Card Service >> Activate Debit Card
  • योनो एप्प के माध्यम से भी आप अपने एटीएम कार्ड को सक्रीय कर सकते हैं. Exam:- Cards >> All Products >> My Debit Cards >> Activate Card
  • और तीसरा अपने मोबाइल नंबर से मेसेज के माध्यम से एटीएम कार्ड को सक्रीय कर सकते हैं. Exam:- Type Text (PIN **** ***) to 567676 , पहला डेबिट कार्ड का अंतिम चार अंक और दूसरा बैंक खाता का अंतिम चार अंक दर्ज कर मेसेज करना है.
  • अपने नजदीकी एसबीआई एटीएम पर जाकर डेबिट कार्ड और पासबुक के माध्यम से अपने एटीएम कार्ड को सक्रीय कर सकते हैं.

how to activate sbi atm card for online transaction or shoping

अपने डेबिट कार्ड के माध्यम से अगर हमें ऑनलाइन शोपिंग करना हो या कोई ऑनलाइन राष्ट्रिय या अंतराष्ट्रीय ट्रांजेक्शन करना हो तो हमें डेबिट कार्ड को ऑनलाइन के लिए सक्रीय करना पड़ता हैं. डेबिट कार्ड डिफाल्ट रूप से बैंक की तरफ से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के लिए पहले से सक्रीय नहीं होती है. इसे हमें सक्रीय करना पड़ता है.

इसके लिए आपको नीचे दिए गए कुछ स्टेप को फोलो करने पड़ेंगे –

अपने मोबाइल के मेसेज बॉक्स में आपको टाईप करना है –

SWON ECOM <last 4 digits of your debit card> to 092239 66666

यह मेसेज करते ही आपके मोबाइल पर एक्टिवेशन का सक्सेसफुल मेसेज आ जायेगा.

इन्हें भी पढ़ें :- sbi ppf account | पीपीएफ अकाउंट क्या होता है ?
Virtual Debit Card | वर्चुअल डेबिट कार्ड क्या होता है ?

how to block sbi atm card | एटीएम कार्ड को ब्लॉक कैसे करें ?

अगर आपका एटीएम कार्ड खो गया हो या कहीं रख दिया हो, जो नहीं मिल रहा है तो आप तुरंत ही यह कदम उठा सकते हैं जिसे आपको बाद में धन की क्षतिग्रस्त न हो सके.

इसके लिए आप कुछ विभिन्न तरीकों से एटीएम कार्ड को ब्लॉक कर सकते हैं –

how to block sbi atm card by phone call

एटीएम कार्ड को ब्लॉक करने के लिए पहले आप अपने बैंक में जुड़े मोबाइल नंबर से इस नंबर (1800-11-22-11/1800-425-3800/+9180-26599990) पर कॉल करके एटीएम कार्ड को ब्लॉक करने के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं.

how to block sbi atm card by sms

खोये हुए एटीएम कार्ड को आप अपने बैंक से जुड़े मोबाइल नंबर के माध्यम से मेसेज करके भी अपने एटीएम कार्ड को ब्लॉक कर सकते हैं. Exam :- BLOCK**** to 567676

अपने मोबाइल के मेसेज बॉक्स में कैपिटल अक्षर में BLOCK और डेबिट कार्ड के अंतिम चार अंक टाईप कर 567676 पर मेसेज भेज देंना है, जिस्से आपकी खोई हुई एटीएम कार्ड ब्लॉक हो जाएगी.

how to block sbi atm card without card number

अगर आपका एटीएम कार्ड खो गया है और नंबर भी मालूम नहीं है तो इसके लिए आप कुछ इन तरीकों से एटीएम कार्ड को ब्लॉक कर सकते हैं.

1. अपने बैंक ब्रांच पर जा कर मेनेजर से एटीएम कार्ड को ब्लॉक करने के लिए आवेदन कर सकते हैं.

2. योनो एप्प के माध्यम से :- आप एटीएम कार्ड को ब्लॉक कर सकते हैं. इसके लिए पहले आप योनो एप्प पर लॉग इन कर लें.

लॉग इन करने के बाद आपको मेनू बार ऑप्शन में क्लिक कर कार्ड्स पर क्लिक करना है. कार्ड्स में आपको आल प्रोडक्ट्स देखने को मिलेगा.जिस पर क्लिक कर लेना है.

आलकार्ड्स पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ इस तरह से पेज देखने को मिलेंगे जिसमें आपको दाहिने तरफ स्क्रॉल करके My Debit Cards पर सेलेक्ट करना है.

My Debit Cards का पेज जब खुल जाए तो नीचे बाएं तरफ Block Card का लिंक रहेगा उस पर क्लिक करना है. क्लिक करते ही आपके सामने कुछ इस तरह से ब्लॉक कार्ड (Block Card) का पेज खुल जायेगा

जिसके दुसरे नंबर पर Permanent Block Card का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक कर यस बटन पर क्लिक कर लें. फिर आपका कार्ड ब्लॉक हो जायेगा.

3. नेट बैंकिंग के माध्यम से : एसबीआई (sbi) के नेट बैंकिंग onlinesbi पोर्टल पर जाकर लॉग इन कर लें. लॉग इन करने के बाद आपके सामने नेट बैंकिंग का होम पेज कुछ इस तरह खुल जायेगा.

जिसमें आप e-Service के ऑप्शन पर जाकर DebitCard Service पर क्लिक कर लेना है.

क्लिक करने के बाद आपके सामने एटीएम कार्ड सर्विस का पेज खुलकर आ जायेगा जिसमें आपको पहले वाले ऑप्शन ATM Cum Debit Card वाले ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है.

क्लिक करने के बाद आपको एटीएम कार्ड की सर्विसेस कुछ इस तरह से दिख जाएगी जिसमें आपको पहले वाले ऑप्शन ब्लॉक एटीएम कार्ड पर क्लिक कर कंटीन्यू बटन पर क्लिक कर देना है.

अब आपका एटीएम कार्ड ब्लॉक हो जायेगा.

निष्कर्ष: आज के इस पोस्ट में हमने पढ़ा कि ऑनलाईन या ऑफलाइन एसबीआई डेबिट कार्ड (sbi debit card apply online without net banking) के लिए कैसे अप्लाई करते हैं और एटीएम कार्ड को सक्रीय कैसे किया जाता है और साथ ही साथ हमने यह भी जाना कि खोये हुए एटीएम कार्ड को कैसे ब्लॉक किया जाता है.

दोस्तों हमने स्टेप बाई स्टेप बताने की कोशिश की है. अगर आपको कुछ भी डाउट लगे तो आप बेझिझक मुझसे कमेंट में पूछ सकते हैं.

दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आपको अच्छे से समझ में आ ही गया होगा. अगर आपको यह पोस्ट महत्वपूर्ण लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करें.

इन्हें भी पढ़ें :- sbi net banking registration | एस बी आई नेट बैंकिंग क्या है ?
sbi debit card pin generation by sms | एस बी आई डेबिट कार्ड पिन जेनरेशन हिंदी में

Leave a Comment