UIDAI – Lost/Forgotten Aadhaar :- आधार कार्ड भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा देश के प्रत्येक नागरिकों को दी जाने वाली 12 अंको की एक विशिष्ट पहचान संख्या है. यह पहचान और पते के प्रमाण के रूप में कार्य करती है.
और इसका (Aadhar Card) का उपयोग विभिन्न सेवाओं (जैसे – पहचान सत्यापन, बैंक, वित्तीय क्षेत्र, सब्सिडी और लाभ अदि) के लाभ उठाने के लिए किया जाता है.
यह प्रत्येक नागरिको के लिए एक आवश्यक दस्तावेज बन गया है. जो किसी न किसी काम में अनिवार्य रूप से इसका उपयोग किया जाता है.
अगर ऐसे में हमारा आधार कार्ड कहीं खो जाए या भूल जायें (UIDAI – Lost/Forgotten Aadhaar) तो क्या करना चाहिए? आज के इस पोस्ट में हम इसी के बारें में बात करने वाले हैं. इसलिए आप इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़ें.
खोया/भूला हुआ आधार कार्ड कैसे प्राप्त करें? जबकि मोबाईल नंबर आधार से लिंक है
अपना खोया/भुला हुआ आधार कार्ड को प्राप्त करना चाहते हैं जिसमें मोबाइल नंबर पंजीकृत है तो उसे आप बड़ी ही आसानी से इस लिंक https://myaadhaar.uidai.gov.in/retrieve-eid-uid के माध्यम से ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं. जिसकी पूरी प्रक्रिया नीचे बताई गई है :-
- https://myaadhaar.uidai.gov.in/retrieve-eid-uid पर जायें.
- अपनी आवश्यकतानुसार Aadhaar Number या Enrolment ID Number विकल्प चुने जिसे आप प्राप्त करना चाहते है.
- अपनी आधार में दिया गया पूरा नाम , आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर या ईमेल एड्रेस तथा कैप्चा कोड करें.
- सभी जानकारी भरने के बाद Send OTP बटन पर क्लिक करें.
- आधार से जुड़े मोबाईल नंबर पर आये OTP को दर्ज कर देना है.
मोबाइल ओटीपी आधारित प्रमाणीकरण के बाद, अनुरोध के अनुसार Aadhaar Number/Enrolment ID Number पंजीकृत मोबाइल नंबर या ईमेलआईडी पर भेज दिया जायेगा.
नोट:- यह सेवा भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा निःशुल्क है.
आधार कार्ड पर मोबाईल नंबर पंजीकृत न होने पर खोया/भूला हुआ आधार कार्ड कैसे प्राप्त करें?
अगर हमारा आधार कार्ड कहीं खो/गुम गया है तो ऐसे में हमें क्या करना चाहिए. इसके लिये UIDAI द्वारा नागरिकों के लिए एक विशेष सुविधा प्रदान की गई.
UIDAI ने खोये/गुम हुए आधार कार्ड को पता लगाने या पुनः प्राप्त करने के लिए कुछ विकल्प प्रदान करते हैं भले ही आपका मोबाईल नंबर/ईमेल आईडी आधार से लिंक न हो.
(अ) आधार नामांकन केंद्र की सहायता से : – आधार नामांकन केंद्र पर जाकर ग्राहक अपनी आधार को पता लगाने के लिए अनुरोध कर सकता है. प्रिंट आधार सेवा का उपयोग करके ऑपरेटर की सहायता से आधार संख्या प्राप्त किया जा सकता है. इसके लिये ग्राहक को निम्नलिखित कार्य करने होंगे :-
- आधार संख्या धारक को व्यक्तिगत रूप से आधार नामांकन केंद्र पर जाना होगा.
- ग्राहक को आवश्यक जानकारी (जैसे – नाम, लिंग, जिला, या पिनकोड जो आधार नामांकन के अनुसार हो) नामांकन केंद्र पर प्रदान करना होगा.
- यदि उपरोक्त जानकारी से भी रिकार्ड का पता नहीं लगा तो खोज को सिमित करने के लिए जन्म वर्ष, सी/ओ, राज्य आदि जैसे अतिरिक्त उपलब्ध जनसांख्यिकीय विवरण भी प्रदान किया जा सकता है.
- ग्राहक को अपना सिंगल फिंगरप्रिंट/आईरिस का उपयोग करके बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण प्रदान करना पड़ेगा. और अगर मिलान सही पाया जाता है तो, ग्राहक को ऑपरेटर ई-आधार कार्ड का प्रिंटआउट प्रदान करेगा.
इस सेवा को प्रदान करने के लिए ऑपरेटर द्वारा 30/- रूपये का शुल्क लिया जा सकता है.
(ब) UIDAI हेल्पलाइन नंबर 1947 पर कॉल करके ग्राहक अपना खोया/गुम हुआ आधार संख्या को पुनः प्राप्त कर सकता है. इसकी प्रक्रिया को मुख्य रूप से दो चरणों पर विभाजित किया जाता है:-
पहला चरण: – 1947 (टोल-फ्री) नंबर पर कॉल करके
ग्राहक को इस (1947) नंबर पर काल करके अपनी सभी आवश्यक जानकारी (आधार के अनुसार) प्रदान करना पड़ेगा. अगर ग्राहक द्वारा दी हुई जानकारी का मिलान सही पाया जाता है तो UIDAI कार्यलय द्वारा काल पर आधार की संख्या प्रदान की जायेगी. यह सेवा बिलकुल भी निःशुल्क होती है.
दुसरा चरण :- आईवीआरएस (IVRS) के माध्यम से
ग्राहक को UIDAI की हेल्पलाइन नंबर 1947 पर दुबारा कल करना पड़ेगा और निम्नलिखित प्रक्रिया को पूरा करना पड़ेगा:-
- 1947 पर कॉल करें
- भाषा का विकल्प चुने
- पूछी गई आधार नामांकन दर्ज करें
- IVRS को नामांकन की उपलब्ध EID संख्या प्रदान करें
- तथा आधार जनित नामांकन के अनुसार जन्म तिथि और पिन कोड प्रदान करें
- यदि आपके द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मिलान पाया जाता है तो IVRS द्वारा आपके आधार की संख्या दी जायेगी जिसकी सेवा निःशुल्क है.
💡 UIDAI – Lost/Forgotten Aadhaar | खोया/भूला हुआ आधार कार्ड कैसे प्राप्त करें? For Any Help – phoneToll free :1947/phonehelp@uidai.gov.in
Faq – For UIDAI – Lost/Forgotten Aadhaar | खोया/भूला हुआ आधार कार्ड कैसे प्राप्त करें?
Q. – खोया/भूला हुआ आधार कार्ड कैसे प्राप्त करें? जबकि मोबाईल नंबर आधार से लिंक है?
A. – खोया/भुला हुआ आधार कार्ड जिसमें मोबाइल नंबर जड़ा हुआ है उसे प्राप्त करने के लिए आप इस लिंक https://myaadhaar.uidai.gov.in/retrieve-eid-uid के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं. जिसकी पूरी प्रक्रिया ऊपर दी गई है.
Q. – आधार कार्ड पर मोबाईल नंबर पंजीकृत न होने पर खोया/भूला हुआ आधार कार्ड कैसे प्राप्त करें?
A. – अगर आपका आधार कार्ड कहीं खो गया है या गुम गया है जिसमें मोबाइल नंबर पंजीकृत भी नहीं है. तो इसके लिए आपको अपने नजदीकी आधार एनरोलमेंट सेंटर पर जाना होगा. आधार ऑपरेटर आपके द्वारा दी गई सभी जानकारी और आपके सिंगल फिंगरप्रिंट/अईरिस के माध्यम से आधार प्रमाणित कर आपको आपका आधार कार्ड दिया जायेगा.
इन्हें भी पढ़ें :- how to download aadhar card without otp – बिना ओटीपी के आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें?
krishak bandhu | कृषक बंधु योजना पश्चिम बंगाल
axom sarva siksha abhijan mission | एक्ज़म सर्व शिक्षा अभियान मिशन असम
pm awas yojana list | प्रधान मंत्री आवास योजना की लिस्ट – 2024