Follow Our Channel!

Virtual Debit Card : वर्चुअल डेबिट कार्ड क्या होता है ?

Virtual Debit Card : वर्चुअल कार्ड जिसे इलेक्ट्रोनिक कार्ड या ई-कार्ड भी कहा जाता है. यह खासतौर पर इकॉमर्स लेनदेन के लिए बनाया गया एक लिमिटेड डेबिट कार्ड की तरह है.

वर्चुअल कार्ड का उपयोग मास्टर कार्ड/वीजा कार्ड या किसी भी तरह के ऑनलाइन स्वीकार करने वाले किसी भी व्यापारी स्थान पर किया जा सकता है.

इस कार्ड (Virtual Debit Card) की मुख्य विशेषता यह है कि, इसमें ब्याज की कोई हानि भी नहीं होती क्योंकि कार्ड अंतर्निहित खाते पर ग्रहणाधिकार अंकित करके उत्पन्न होता है, और राशि तभी डेबिट की जाती है अब वर्चुवल कार्ड (Virtual Debit Card) का उपयोग करके किसी वास्तविक लेनदेन के लिए सफलतापूर्वक पूरा नहीं हो जाता है.

Virtual Debit Card | वर्चुअल डेबिट कार्ड क्या होता है ?
Virtual Debit Card | वर्चुअल डेबिट कार्ड क्या होता है ?

sbi virtual debit card | what is virtual debit card sbi

हर बैंक की अपनी वर्चुअल कार्ड (Virtual Debit Card) होती है जो ग्राहकों को प्रदान करती है. पर आज हम एसबीआई की वर्चुअल कार्ड की बात करने जा रहें हैं.

एसबीआई के द्वारा सुविधा दी जाने वाली डेबिट कार्ड की तरह उसके पास वर्चुअल कार्ड (Virtual Debit Card) भी होती है जो ग्राहकों को बहुत ही आसानी से ईकॉमर्स लेनदेन के लिए सुविधा प्रदान करती है.

यह एक डिजिटली कार्ड होती है जिसका उपयोग हम ऑनलाइन ही डिजिटली माध्यम से करते हैं.

आगे की पोस्ट में हम एसबीआई की वर्चुअल कार्ड (Virtual Debit Card) के बारे में पूरी जानकारी पड़ने वाले है.

about virtual debit card | वर्चुअल डेबिट कार्ड के बारे में

  • कार्ड का नाम : एसबीआई वर्चुवल डेबिट कार्ड
  • कार्ड का प्रकार : रुपे/वीजा/मास्टर कार्ड पर वैश्विक
  • जारी करने का मानदंड : सामान्य बचत बैंक खाता (गैर-ऍफ़आई) खंड में जारी किया जाना है.
  • एटीएम पर दैनिक नगदी सीमा : शून्य
  • टोकनयुक्त भुगतान के लिए संपर्क रहित सीमा : अधिकतम 5000/ प्रति लेनदेन.
  • दैनिक खरीद सीमा ईकॉम : 50000/ रूपये.
  • वैद्यता : 5 वर्ष.
  • वर्चुअल कार्ड जारी करने का शुल्क : शून्य.
  • वार्षिक रखरखाव शुल्क : शून्य.

how to get virtual debit card | वर्चुअल डेबिट कार्ड कैसे प्राप्त करें ?

वर्चुअल डेबिट कार्ड (Virtual Debit Card) आप घर बैठे ही नेट बैंकिंग के माध्यम से बहुत ही आसानी से प्राप्त कर सकते हैं या बना सकते हैं.

कोई भी ग्राहक एसबीआई लेनदेन अधिकारों के साथ किसी सेटप/इंस्टालेशन या पंजीकरण के बिना नेट बैंकिंग सुविधा के माध्यम से वर्चुअल कार्ड बना सकता है.

आईये जानते हैं नेट बैंकिंग के माध्यम से वर्चुअल कार्ड (Virtual Debit Card) बनाने की प्रोसेस को..

नेट बैंकिंग की ऑफेसियल साईट पर onlinesbi विजिट कर लॉग इन करना हैं. जो आपको कुछ इस तरह से पेज देखने को मिलेगा.

E-service के ऑप्शन पर जाकर Debit Card Services वाले लिंक पर क्लिक करना है.

क्लिक करने के बाद आपको ATM Card Services का पेज देखने को मिलेगा जिसमें आपको दुसरे वाले ऑप्शन Virtual Debit Card ऑप्शन पर क्लिक करना है.

Virtual Debit Card का पेज खुल जाने के बाद आपको Request Virtual Debit Card पर क्लिक कर लेना है.

क्लिक करते ही आपको Request Virtual Debit Card का पेज खुल जायेगा जिसमें आपको कुछ इस तरह से अपनी अकाउंट की बेसिक जानकारी भर देनी है और प्रोसेड बटन पर क्लिक कर देना है.


प्रोसेड होने के बाद कन्फर्म बटन पर क्लिक कर लें.

और अन्तिमं में आपको high security password अपने बैंक से लिंक मोबाइल नंबर पर मेसेज आएगा जिसे दर्ज कर सबमिट कर देना है.

अब आपके सामने Virtual Debit Card जेनेरेट का सक्सेसफुल का मेसेज सामने आ जाएगा.

how to use virtual debit card | वर्चुअल डेबिट कार्ड का कैसे उपयोग करें ?

वर्चुअल डेबिट कार्ड (Virtual Debit Card) का उपयोग आप इन दो तरीकों से कर सकते हैं:-

  • अंतराष्ट्रीय और घरेलु : ईकॉम, संपर्क रहित गूगल पे और सैमसंग पे के माध्यम से डिवाइस टोकनाईजेशन भुगतान.
  • संपर्क रहित भुगतान की सुविधा: नियर फील्ड कम्युनिकेशन (NFC) सक्षम एंड्राइड मोबाइल फोन के माध्यम से उपलध है.

virtual debit card benefits | वर्चुवल डेबिट कार्ड के क्या-क्या फायदे हैं ?

एसबीआई के तरफ से Virtual Debit Card वाले धारक को बहुत से फायदे दिए जाते हैं जिनमें से कुछ को हमने यहां बताये हैं.

  • पहल तो निशुल्क है इसका कोई चार्ज नहीं लगता.
  • इसमें ग्रीन बैंकिंग जैसे प्लास्टिक और कार्ड चिप का कोई उपयोग नहीं होता.
  • ई-कॉम , अंतराष्ट्रीय और ई-जनादेश के लिए बहुत ही आसानी से उपयोग.
  • यह अंतर्निहित क्रेडिट/डेबिट सीमा को उजागर करने के जोखिम को कम करता है.
  • यह बैंक ग्राहकों को लेनदेन अधिकार वाले अपने किसी भी नेट बैंकिंग सक्षम खाते से भुगतान करने में सक्षम बनता है.
  • किसी भी व्यापारी आउटलेट पर जहाँ ऑनलाइन खरीदकारी की सुविधा होती है वहां यह कार्ड स्वीकार किया जाता है.

virtual debit card Eligibility | वर्चुअल डेबिट कार्ड के लिए कौन पात्र हैं ?

लेनदेन अधिकार वाले सभी आईएनबी ग्राहक इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.

virtual debit card vs physical debit card | वर्चुअल डेबिट कार्ड और फिजिकल डेबिट कार्ड में अन्तर

जहाँ वर्चुअल कार्ड एक डिजीटली होता है जो ऑनलाईन ही हमारे अकाउंट में अटेच होता है. जिसका उपयोग हम डिजीटली टोकन के माध्यम से करते हैं. इसके माध्यम से हम सिर्फ ऑनलाइन ही खरीदारी के लिए उपयोग कर सकते हैं.

तो वहीँ फिजिकल डेबिट कार्ड की बात करें तो हमारे पास बैंक द्वारा दिया गया एटीएम कार्ड होता है जिसे हम डेबिट कार्ड भी कहते हैं. जिसका उपयोग हम एटीएम पर जाकर पैसे की नगद निकाशी करते हैं.

instant virtual debit card online | इंस्टेंट वर्चुअल डेबिट कार्ड ऑनलाइन पाएँ

जैसे आपको ऊपर बताया गया है कि कैसे वर्चुवल डेबिट कार्ड (Virtual Debit Card) को ऑनलाईन ही इंस्टेंटली अपने मोबाइल या लैपटॉप से नेट बैंकिंग या योनो एप्प के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं. आप ऊपर दिए हुए (how to get virtual debit card) पर जाकर देख सकते हैं कि कैसे कुछ ही मिनटों में Virtual Debit Card को एक्टिवेट कर सकते हैं.

Virtual Debit Card Refund / Cancellation | धनवापसी/रद्दीकरण

किसी कारणवश आपका नेटवर्क फ़ैल हो गया हो या सर्वर डाउन तो ऐसे में ऑनलाइन शोपिंग करते समय वर्चुअल डेबिट कार्ड का पैसा रूक जाता है या फंस जाता है तो ऐसे में क्या करना चाहिए ?

अगर आपका कभी ऐसे समय आता है तो डरने की जरुरत नहीं है क्योंकि इसका बेस्ट समाधान एसबीआई के पास होती है.

जैसे आपका कार्ड जब रद्द हो जाता है या समाप्त हो जाता है तो चिन्हित ग्रहणाधिकार हटा दिया जाता है. और बाद में अव्ययित/अप्रयुक्त राशि स्वचालित रूप से ग्राहक के उपयोग के लिए उपलब्ध हो जाती है.

निष्कर्ष: दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमें पढ़ा कि वर्चुअल डेबिट कार्ड (Virtual Debit Card) होता क्या है. और इसे कैसे प्राप्त कर सकते हैं इसके फायदे क्या-क्या है सभी जानकारी हमने अच्छे से बताने की कोशिश कि है.

दोस्तों फिर भी आपको कोई डाउट लगे तो आप बेझिझक मुझे कमेन्ट के माध्यम से पूछ सकते हैं. मै आपके सवालों का जवाब ज़रूर दूंगा.

दोस्तों इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया प्लेटफोर्म पर ज़रूर शेयर करें.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?

Leave a Comment