Follow Our Channel !

pm vishwakarma yojana online apply | पी एम विश्वकर्मा योजना का उद्देश्य और फायदे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

pm vishwakarma yojana online apply : पी एम विश्वकर्मा योजना भारत सरकार द्वारा चलाई गई एक नई योजना है जिसमें पारम्परिक कारीगारो और शिल्पकारों को उनके पारंपरिक उत्पादों और सेवाओं को बढाने में सहायता प्रदान करना है.

pm vishwakarma yojana online apply | पी एम विश्वकर्मा योजना का उद्देश्य और फायदे
pm vishwakarma yojana online apply | पी एम विश्वकर्मा योजना का उद्देश्य और फायदे
  • कारीगारों और शिल्पकारों को विश्वकर्मा योजना के रूप में मान्यता देकर इस योजना के तहत सभी लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र बनाना.
  • उनके कौशल को निखारने के लिए कौशल उन्नयन प्रदान करना और उपयुक्त प्रशिक्षण प्रदान करना है.
  • उनकी क्षमता, उत्पादकता और उत्पादों की गुणवता बढाने के लिए बेहतरीन ढंग से आधुनिक उपकरणों के साथ सहायता प्रदान करना है.
  • इच्छित पात्र लाभार्थियों को मुफ्त ऋण के साथ ब्याज छुट प्रदान करके ऋण की लागत को कम करना है.
  • इन विश्वकर्माओं के डिजिटल ससक्तिकरण को मजबूत कर डिजिटल लेन-देन के लिए प्रोत्साहित प्रदान करना है.
  • विश्वकर्माओं के लिए नए-नए अवसरों तक पहुँच प्रदान करने के लिए ब्रांड प्रचार और बाजार लिंकेज के लिए एक मंच प्रदान करना है.

pm vishwakarma yojana | पी एम विश्वकर्मा योजना के लिए पात्र मापदंड क्या-क्या है ?

स्व-रोजगार के आधार पर असंगठित क्षेत्र से हाथ और औजारों से काम करने वाले मजदूर इस योजना में उल्लिखित 18 परिवार पर आधारित पारंपरिक व्यावसायों में से एक कारीगर या शिल्पकार इस योजना के तहत पात्र होंगे.

  • पंजीकरण की तिथि के समय लाभार्थी की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए.
  • लाभार्थी को पंजीकरण की तिथि पर संबधित व्यापार में सलग्न होना चाहिए और लाभार्थी को पिछले 5 वर्षों से स्वरोजगार या व्यवसाय विकास के लिए केंद्र सरकार या राज्य सरकार की तरफ से कोई भी ऋण योजनाओं के तहत जैसे PMEGP, PM SVANIDHI, या MURDA LOAN से ऋण नहीं लेना चाहिए.
  • इस योजना के तहत पंजीकरण के लिए एक परिवार के सिर्फ एक ही सदस्य पात्र होंगे. इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए परिवार के पति, पत्नी और अविवाहित बच्चे के रूप में परिभाषित किया गया है.
  • इस योजना के तहत सरकारी सेवा में कार्यरत व्यक्ति या उनके परिवार के कोई भी सदस्य पात्र नहीं होंगे.

pm vishwakarma yojana | पी एम विश्वकर्मा योजना में योग्य लाभार्थी कौन-कौन होंगे ?

pm vishwakarma yojana के तहत योग्य लाभार्थी की सूची नीचे दी गई है जिसे आप चेक कर सकते हैं :-

  1. लकड़ी पर आधारित
    बधैई (सुथार)
    नाव बनाने वाला
  2. मिटटी पर आधारित
    कुम्हार
  3. सोना/चाँदी आधारित
    सुनार
  4. लौह/धातु पर आधारित (पत्थर आधारित)
    लोहार
    हथौड़ा और टूल किल
    अस्रकार
    निर्माता
    मरम्मत करने वाला
    मूर्तिकार
    पत्थर तोड़ने वाला
  5. चमड़े पर आधारित
    मोची (चर्मकार)
    जूता कारीगार/फुटवियर कारीगार
  6. वास्तुकला/निर्माण
    मेसन (राजमिस्त्री)
  7. अन्य
    टोकरी/चटाई/झाड़ू
    निर्माता/कायर बुनकर
    नाई
    धोबी
    दर्जी
    गुडिया और खिलौना
    माला बनाने वाला (मालाकार)
    मछली पकड़ने का जाल बनाने वाला

pm vishwakarma yojana | पी एम विश्वकर्मा योजना के तहत क्या-क्या लाभ हैं ?

दोस्तों पी एम विश्वकर्मा योजना के तहत सरकार अनेकों तरह के लाभ दे रही है , जो भी इच्छुक लाभार्थी हैं वह pm vishwakarma yojana के लिए आवेदन कर सकते हैं,

इस योजना के मुख्य लाभ यहाँ दिए गए है :-

  1. विश्कर्माओं को प्रमाण पत्र और आईडी के माध्यम से विश्वकर्मा के रूप में पहचान कराना है.
  2. (अ) इस योजना के तहत कौशल सत्यापन के बाद लगभग 5-7 दिन (40 घंटे) का बुनयादी प्रशिक्षण कराएँगे.
    (ब) इस योजना के तहत इच्छुक उम्मीदवार 15 दिन (120 घंटे) के उन्नत प्रशिक्षण के लिए भी नामांकन कर सकते हैं
    (स) प्रशिक्षण वजीफा के रूप में 500 रूपये का शुल्क प्रतिदिन लिया जायेगा.
  3. लाभार्थियों के लिए टूलकिट प्रोत्साहन के रूप में 15,000 रूपये का अनुदान दिया जाएगा.
  4. (अ)संपश्विक मुक्त उद्यम विकास ऋण 1 लाख रूपये (18 महीने के पुनर्भुगतान के लिए पहली किश्त) और 2 लाख रूपये (30 महीने पुनर्भुगतान के लिए दूसरी किश्त.)
    (ब) लाभार्थी से ब्याज की रियायती दर 5% लिया जायेगा और 8% कि ब्याज छूट सीमा MoMSME द्वारा भुगतान किया जाएगा.
    (स) क्रेडिट की गारंटी शुल्क भारत सरकार द्वारा वहां किया जाएगा.
  5. योजना के तहत लाभार्थियों को डिजिटल लेनदेन के लिए प्रोत्साहन के रूप में अधिकतम 100 लेनदेन (मासिक) के लिए प्रति लेनदेन 1 रूपये के रूप में.
  6. लाभार्थियों को विपणन सहायता के रूप में राष्ट्रिय विपणन समिति द्वारा गुणवता प्रमाणन, ब्रांडिंग और प्रचार जैसी सेवायें प्रदान करेगी, इस योजना में ई-कॉमर्स लिंकेज , व्यापार मेले विज्ञापन , प्रचार और अन्य विपणन गतिविधियाँ भी शामिल रहेगी.

pm vishwakarma yojana online apply | पी एम विश्वकर्मा योजना के लिए अप्लाई कैसे करें ?

दोस्तों पी एम विश्वकर्मा योजना (pm vishwakarma yojana online apply) में आवेदन करने के लिए पोर्टल में अभी तक तो सेल्फ आवेदन नहीं दिया गया है मतलब खुद से आवेदन नहीं कर सकते इसके लिए आपको अपने पास के निकटतम कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर ही जाना पड़ेगा. आपको वहीँ से आवेदन करवाना पड़ेगा.

निष्कर्ष: दोस्तों आपको पी एम विश्वकर्मा योजना (pm vishwakarma yojana online apply) से जुड़ी सभी बातें तो समझ आ ही गए होंगे, इस योजना के लाभ के साथ-साथ कौन-कौन पात्र होंग व कैसे आवेदन करना है. दोस्तों यह जानकारी अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शयेर करें. ताकि वे भी इस योजना का लाभ उठा सकें.

इन्हें भी पढ़ें :- pm surya ghar muft bijli yojana | प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना क्या है ? और उसका उद्देश्य क्या है ?
pm ujjwala yojana | उज्ज्वला योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment