Follow Our Channel !

pan card update kaise kare | घर बैठे पेन कार्ड अपडेट करने का तरीका हिंदी में

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

pan card update kaise kare: दोस्तों क्या आपको पता है कि आप अपने घर पर ही बैठ कर अपने पेन कार्ड को अपडेट कर सकते है, कुछ कारण वश पेन कार्ड में कोई त्रुटी हो गई हो तो अपना पेन कार्ड में करेक्शन करना बहुत जरुरी हो जाता है, नहीं तो हैं फनेशियल काम में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

इसलिए हमें पेन कार्ड को अपडेट करना जरुरी हो जाता है.

इसके लिए हमें पेन कार्ड को अपडेट करने के लिए कही दूर किसी ऑनलाइन कंप्यूटर सेंटर या साईबर केफे में जाना पड़ता है और इसके लिए हमें कम से कम 250 से 300 तक पे करना पड़ता है, और हमारा समय भी इस काम में चला जाता है.

इसलिए क्यों न हम अपने घर पर ही बैठे बैठे पेन कार्ड को अपडेट करें जिस्से समय कि बचत होगी और पैसे की भी. अब इसमें यह बात समझ नहीं आया होगा कि पैसे कि बचत कैसे ?

आपको पता ही होगा कि कोई ऑनलाइन कंप्यूटर सेंटर काम के लिए उसका चार्ज तो लेगा ही लेगा, जैसे देखिये पेन कार्ड को न्यू बनाये या अपडेट करने में ई-पैन कार्ड के लिए मात्र 97/ रूपए और फिजिकल पेन कार्ड के लिए मात्र 107/ रूपए ही लगते हैं. तो हुआ पैसे कि बचत और समय भी. तो चलिए जानते हैं इसकी पूरी प्रोसेस को कि पेन कार्ड को कैसे अपडेट (pan card update kaise kare) किया जाय.

pan card update kaise kare | घर बैठे पेन कार्ड अपडेट करने का तरीका हिंदी में
pan card update kaise kare | घर बैठे पेन कार्ड अपडेट करने का तरीका हिंदी में

pan card update kaise kare | पेन कार्ड को अपडेट कैसें करें

दोस्तों पेन कार्ड को अपडेट करने लिए सबसे पहले आपको इनकम टेक्स डिपार्टमेंट द्वारा प्राधिकृत दो साइटें है पहला तो TIN NSDL (Protean eGov Technologies Ltd. (formerly NSDL e-Governance Infrastructure Ltd.) और दूसरा है utiitsl

दोस्तों आपको अपने इच्छानुसार इनमें से किसी भी साईट में जाकर अपना पेन कार्ड अपडेट / करेक्शन कर सकते हैं.

इन्हें भी पढ़ें :- sbi ppf account | पीपीएफ अकाउंट क्या होता है ?
jio airfiber | what is jio airfiber | जियो एयरफाइबर क्या है ?

pan card update kaise kare | जाने पेन कार्ड अपडेट करने कि प्रोसेस को

दोस्तों हम दोनों साईट में जाकर देखेंगे कि पेन कार्ड अपडेट कैसे करते हैं.

दोस्तों सबसे पहले हम TIN NSDL (Protean eGov Technologies Ltd. (formerly NSDL e-Governance Infrastructure Ltd.) की साईट से अपडेट करने की प्रकिया को जानेगे इसके लिए हमें इसकी साईट पर जाना होगा.

दोस्तों साईट खोलने के बाद आपको कुछ इस तरह पेज खुलकर सामने आ जाएगा जिसमें आपको अप्लाई ऑनलाइन के नीचे एप्लीकेशन टाईप में चेंज या करेक्शन को चुनना होगा उसके केटेगरी, नाम, मोबाइल नंबर, मेल आईडी और अपना पेन नंबर डालना पड़ेगा.

यह सब डालने के बाद लास्ट में आपको केप्चा कोड डालकर सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है. फिर आगे कि प्रोसेस में आपको जिस-जिस को अपडेट करना है उसमें टिक मार्क लगा देना है, और जैसे आपकी फोटो या सिग्नेचर को बदलना है तो उसमें न्यू फोटो या सिग्नेचर अपलोड कर सकते हैं.

यह सब करने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है. उसके बाद लास्ट में पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक कर अपने अनुसार पेमेंट कर देना है. पेमेंट करने के बाद मेल आईडी में आपका पेन कार्ड वाला पावती PDF के रूप में आ जायेगा जिसे आप प्रिंट आउट निकाल सकते हैं.

कुछ दिनों में पेन कार्ड का अपडेट आपके मेल पे आ जायेगा. और फिजिकल पेन कार्ड आपके एड्रेस पर पोस्ट के जरिये पहुचं जाएगा.

ये तो हुई TIN NSDL वाली पेन कार्ड अपडेट की प्रोसेस अब जानते हैं UTIILS की इस साईट की प्रोसेस भी लगभग सेम है. हम बस कुछ ही प्रोसेस को समझायेंगे बांकी सब सेम है.

इसके लिए हमें सबसे पहले UTIILS साईट पर जाना होगा. साईट पर जाने के बाद कुछ इस तरह का पेज खुलकर सामने आ जाएगा

जिसमें नीचे साईट में अप्लाई फॉर चेंज / करेक्शन पर क्लिक कर देना , क्लिक करने के बाद एक नई पेज खुलकर सामने आ जाएगा जिसमें फिजिकल वाले ऑप्शन में क्लिक कर अपना पेन नंबर डालें और सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है,

बाक़ी प्रोसेस सेम है ओ ऊपर बताया गया है. लास्ट में पेमेंट कर पावती प्रिंट आउट निकाल लेंना है. फिर कुछ दिनों में अपडेट आपके मेल पर आ जायेगा.

और उसके कुछ दिन बाद पोस्ट के जरिये अपना फिजिकल पेन कार्ड आपके घर तक पहुचं जाएगा.

निष्कर्ष: दोस्तों मैं आशा करता हूँ कि आपको पेन कार्ड घर बैठे कैसे अपडेट करना है समझ आ ही गया होगा. दोस्तों अगर आपको यह पोस्ट थोड़ी महत्वपूर्ण जानकारी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करें.

इन्हें भी पढ़ें :- instant pan card | इंस्टेंट पेन कार्ड कैसे अप्लाई करें ई-पेन मात्र 1 घंटे में प्राप्त करें
mantra device | मंत्रा डिवाइस क्या है ? जाने इसकी पूरी जानकारी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment