Follow Our Channel !

pm awas yojana list | प्रधान मंत्री आवास योजना की लिस्ट – 2024

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

pm awas yojana list : प्रधान मंत्री आवास योजना (pmay) ग्रामीण भारत में शुरू की गई यह एक सरकारी पहल है जिसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में किफ़ायती दरों पर आवास उपलब्ध कराना है. योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले ग्रामीण आवासियों को सरकार द्वारा उचित दाम पर मकान उपलब्ध कराई जायेगी.

इस योजना को भारत सरकार द्वारा सत्र 2016 में शुरू किया गया था जिसका लक्ष्य 2016 से 2024 तक ग्रामीण भारत के प्रत्येक बेघर परिवारों तथा कच्चे एवं टूटे-फूटे मकानों में रहने वाले परिवारों को बुनियादी सुविधाओं के साथ-साथ पक्के मकान उपलब्ध कराना है.

pm awas yojana list
pm awas yojana list

प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट कैसे चेक करें?

प्रधान मंत्री आवास योजना (pmay) ग्रामीण लिस्ट की जानकारी भारत सरकार ने जारी कर दी है अगर आपको भी प्रधान मंत्री आवास योजना (pmay) ग्रामीण लिस्ट में अपना नाम चेक करना चाहते हैं तो आप कुछ इस तरह से चेक कर पायेंगे. हमने यहाँ नीचे चरण-दर-चरण प्रक्रिया बताई है जिसके माध्यम से आप चेक कर सकते हैं:-

pm awas yojana gramin list

  • सबसे पहले आपको प्रधान मंत्री आवास योजना की अधिकारिक वेबसाईट pmayg पर जाना है.
  • Awaassoft सेक्शन पर जाकर Report लिंक पर क्लिक कर लेना है.
  • PMAY-G Report का पेज आपको देखने को मिल जायेगा.
  • जिसमें आपको G. Convergence Reports वाले सेक्शन पर चले जाना है.
  • जहाँ पर आपको पहले वाले नंबर Status of Aadhar/Job Card/SBM/SECC/Mobile no. seeded in MIS पर क्लिक कर लेना है.
  • क्लिक करते ही आपको MIS Report का पेज देखने को मिलेगा.
  • जिसमें आपको Selection Filters पर अपना श्रेणी चुनकर (जैसे – वर्ष, योजना, स्टेट, जिला, तहसील, और गाँव) सबमिट बटन पर क्लिक कर लेना है.
  • अब आपके सामने आपके गाँव की ग्रामीण आवास की लिस्ट सामने दिख जायेगी. जिसे आप प्रिंट कर सकते हैं.

तो आप कुछ इस तरह से प्रधान मंत्री आवास योजना (pmay) ग्रामीण लिस्ट चेक कर पायेंगे. और यह पता कर पायेंगे की आपका नाम प्रधान मंत्री आवास योजना (pmay) ग्रामीण लिस्ट की सूचि में जुड़ा है या नहीं.

अगर आप पिछले वर्ष की प्रधान मंत्री आवास योजना (pmay) ग्रामीण लिस्ट की जानकारी देखना चाहते है तो आप ऊपर दिए गए प्रक्रिया को फोलो कर सकते हैं. बस आपको उसमें वर्ष को बदलना पड़ेगा जिस वर्ष की लिस्ट को आप देखना चाहते हैं.

यहाँ पर आप पिछले दो वर्षों की प्रधान मंत्री आवास योजना (pmay) ग्रामीण लिस्ट की जानकारी भी देख सकते हैं :-

pm awas yojana list 2023
pm awas yojana list 2022

Faq – For pm awas yojana list

Q.pm awas yojana list की जानकारी कैसे देखे ?
A. – pm awas yojana list की जानकारी देखने के लिए आपको उसके अधिकारिक वेबसाईट pmayg जाना है. उसमें आपको Awaassoft सेक्शन पर जाकर Report लिंक पर क्लिक कर लेना है. MIC Report का पेज खुलकर सामने आ जायेगा जिसमें आपको दाहिने तरफ G. Convergence Reports पर पहले वाले आप्शन Status of Aadhar/Job Card/SBM/SECC/Mobile no. seeded in MIS पर क्लिक कर लेना है. अब आप अपनी सभी आवश्यक श्रेणी को चुनकर सबमिट बटन पर क्लिक कर लेना है. आपके सामने pm awas yojana list की पूरी जानकारी दिख जायेगी.

Q.अगर मेरा नाम pm awas yojana list में नहीं है तो क्या करें?
A.pm awas yojana list में आपका नाम नहीं है तो आपको अपने क्षेत्र के सदस्य/पार्षद/सरपंच/सचिव से प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण (PMAYG) हेतु आवेदन के लिए संपर्क कर सकते हैं. आवेदन पूर्ण होने के बाद आपका नाम pm awas yojana list में दिख जाएगा.

इन्हें भी पढ़ें :- unnati yojana | कृषक उन्नति योजना छत्तीसगढ़
mukhyamantri balak balika protsahan yojana | बालक बालिका प्रोत्साहन योजना – 2024
matsya sampada yojana | मच्छली पालन पर भारत सरकार द्वारा 20,050 करोड़ रूपये का निवेश
nishakt vivah protsahan yojana | निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना मध्य प्रदेश
mukhyamantri udyami yojana | मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना मध्य प्रदेश

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment