fixed deposit kya hota hai :- फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) एक प्रकार का निवेश है. जहाँ कोई व्यक्ति या निवेशक कुछ राशि एक निश्चित समय के लिए किसी बैंक या वित्तीय संस्थान में निवेश करता है. जिसमें निवेशक को एक निश्चित दर पर ब्याज मिलता है.
फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) का मुख्य कार्य यह है की इसमें जमा की गई राशि को आप लम्बे समय तक की अवधि के लिए जमा कर सकते हैं. और एक निश्चित दर पर ब्याज प्राप्त कर सकते हैं. अगर आप किसी कारण वश समय से पहले अपनी जमा की गई राशि को निकालना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ ऋण चुकाना पड़ सकता हैं.
फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) बाजार व्यापार में उपलब्ध सबसे सुरक्षित और एक स्थिर विकल्प है. जो आपको एक निश्चित लाभ की गारंटी देता है. जो आपके मेच्योर होने पर मिलता है.
how to open fixed deposit in sbi online | एसबीआई में ऑनलाइन फिक्स्ड डिपॉजिट कैसे चालू करें ?
भारतीय स्टेट बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) खाता खोलने के लिए आप कुछ इस तरह के सामान्य चरणों को पालन कर सकते हैं :-
- भारतीय स्टेट बैंक की अधिकारिक वेबसाईट onlinesbi पर जाए.
- अपने यूजरनेम और पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन कर लें.
- Deposite & Investment पर जाएँ.
- बाएं तरफ क्विक लिंक्स कार्नर पर जाएँ और Deposite पर क्लिक कर लें.
- Fixed Deposit (e-TDR / e-STDR) पर क्लिक कर लें.
- आगे बढ़ने के लिए खाता (Fixed Deposit) का प्रकार चुने और प्रोसेड पर क्लिक कर लें.
- बैंक खाता चुने और अपनी राशि दर्ज करें जितना आप फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) के लिए करना चाहते हैं.
- सावधि जमा (Fixed Deposit) का विकल्प चुनकर सभी विवरण दर्ज करें. जिसमे समय की अवधि भी शामिल रहेगी. और अंतिम में नियम व शर्ते को पड़कर चेक मार्क लगा कर सबमिट बटन पर क्लिक कर लें.
- Fixed Deposit आवेदन की सभी जानकारी आपके सामने आ जायेगी जिसमें आप नॉमिनी का नाम चुन कर कन्फर्म बटन पर क्लिक कर लेना है.
अब आपका आवेदन फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) के लिए सफलतापूर्वक स्वीकार कर लिया गया है. इस तरह का मेसेज सामने आ जाएगा. जिसे आप प्रिंट आउट निकाल सकते हैं.
इन्हें भी पढ़ें :- how to link pan card with bank account online | पैन को बैंक अकाउंट से कैसे लिंक करें ?
sbi ppf account | पीपीएफ अकाउंट क्या होता है ?
benefits of fixed deposit in sbi | एसबीआई में फिक्स्ड डिपॉजिट के लाभ
फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) हमें कई तरह के लाभ प्रदान करते हैं जिसे आप नीचे दी गई सूचि में देख सकते हैं :-
- सुरक्षा :- फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) को सबसे सुरक्षित निवेश विकल्पों में से एक माना जाता है. क्योंकि इसमें बाजार में होने वाले उतार चड़ाव का कोई प्रभाव नहीं होता. फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में जमा की गई ग्राहकों की मूल राशि आमतौर पर गारंटी होती है. जिसे ग्राहकों को एक सुरक्षा की भावना होती है.
- तरलता:- फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) का कार्यकाल पूर्व ही निर्धारित किया जाता है. जिसमें कुछ तरलता भी प्रदान करते हैं. जैसे कुछ बैंको के द्वारा समय से पहले जमा की गई राशि को निकालने का विकल्प प्रदान करते हैं. हालांकि उसमें आपको कुछ ऋण भी चुकाना पड़ सकता है.
- रिटर्न की स्थिरता :- स्टॉक या मुचुअल फण्ड जैसे अन्य निवेश विकल्पों के विपरीत, फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) निश्चित और पूर्व निर्धारित रिटर्न प्रदान करते हैं. यह उन निवेशकों के लिए फायदे मंद है जो जमा की गई पूंजी में होने वाले जोखिमो से डरते हैं.
- सुनिश्चित रिटर्न :- फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में जमा की गई राशि की ब्याज दर पूर्व ही निर्धारित की जाती है. जिसे निवेशकों को पहले से ही सुनिश्चित हो जाता है कि मेच्योर होने पर उन्हें कितनी राशि प्राप्त होगी.
- लचीले कार्यकाल का अनुभव :- फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) को कुछ महीनो से लेकर कई वर्षों तक की अलग-अलग अवधि के लिए खोला जा सकता है. जिसे ग्राहकों को लचीलेपन का अनुभव होता है. जो उनके वित्तीय लक्ष्यों और आवश्यकताओं के अनुरूप होता है.
- ऋण के लिए संपार्श्विक :- फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) ऋण के लिए संपार्श्विक के रूप में भी कार्य कर सकती है. जैसे बैंक और अन्य वित्तीय संस्थान किसी असुरक्षित ऋण की तुलना में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) बहुत कम ब्याज दरों पर ऋण प्रदान करते हैं.
- उपलब्धता :- फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) के लिए सभी शाखाओं पर उपलब्ध है.
- राशि की सीमा :- फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर जमा करने की राशि न्यूनतम 1000/ रु. और अधिकतम कोई सीमा नहीं है.
- जमा की अवधि :- फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) के लिए जमा की न्यूनतम अवधि 7 दिन और अधिकतम अवधि 10 वर्ष की है.
eligibility for sbi fixed deposit | एसबीआई फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए पात्रता
भारतीय स्टेट बैंक के साथ फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) खाता खुलवाने के लिए आपको कुछ बुनयादी पात्रता मानदंडो को पूरा करना होता है :-
- भारत का निवासी होना चाहिए. भारत के अनिवासी (एनआरआई) या विदेशियों के लिए अलग-अलग पात्रता मानदंड हो सकते हैं.
- भारतीय स्टेट बैंक में आपका खाता होना चाहिए.
- आपकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए.
- आपको आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट इत्यादि जैसे पहचान और पते के प्रमाण दस्तावेज प्रदान करने की आवश्यकता हो सकती है.
- फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) खाता खोलने के आपको भारतीय स्टेट बैंक (SBI) द्वारा आवश्यक न्यूनतम जमा राशि जमा करनी होगी.
- आपको बैंक द्वारा निर्धारित Kyc आवश्यकताओं को पूरा करना होता है. जिसमें आपको पहचान और पते का प्रमाण पत्र और हाल ही की ली गई रंगीन पासपोर्ट साइज़ के फोटो आदि शामिल हो सकते हैं.
documents required for fixed deposit | फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए आवश्यक दस्तावेज़
फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) खाता खोलने के लिए लगने वाले आवश्यक दस्तावेज बैंक और देश के नियमों के आधार पर भिन्न हो सकते हैं. पर आज हम भारतीय स्टेट बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) खाता खोलने के लिए लगने वाले दस्तावेजों की जानकारी देने वाले हैं जो लगभग भारत के हर बैंको में एक समान हो सकते हैं.
- फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) खाता खोलने का फॉर्म.
- पासपोर्ट साइज़ चार कलर फोटो.
- पहचान प्रमाण के रूप में (आधार कार्ड, पेन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट)
- पते का प्रमाण पात्र के लिए (आधार कार्ड, पेन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट)
- पेन कार्ड या आयकर अधिनियम का फॉर्म 60 या 61 (घोषणा के लिए)
- बैंक पासबुक (खाता नंबर और आई ऍफ़ सी कोड के साथ)
- आयु प्रमाण पत्र (जन्म प्रमाण पत्र या स्कूल का मार्कशीट)
is sbi safe for fixed deposit | क्या एसबीआई फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए सुरक्षित है ?
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) के लिए आमतौर पर सबसे सुरक्षित माना जाता है. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) भारत के सबसे बड़े और सबसे प्रतिष्ठित बैंको में से एक है. और इसका स्वामित्व भारत सरकार के पास है. इसलिए भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) के लिए सबसे बेहेतरीन और सुरक्षित विकल्पों में से एक माना जाता है.
what is the fd interest rate in sbi | एसबीआई में एफडी ब्याज दर क्या है ?
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में अगर फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की इंटरेस्ट रेट की बात करें तो बैंक आपको विभिन्न प्रकार की ब्याज दरों के साथ योजनायें प्रदान करती है. जो समय-समय पर मौजूदा बाजार स्थितयों के आधार पर भिन्न हो सकती है.
SBI में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में 2 करोड़ के नीचे अभी के समय इसकी इंटरेस्ट रेट कुछ इस प्रकार से है :-
कार्यकाल | सामान्य सार्वजनिक एफडी दर | वरिष्ठ नागरिक एफडी दर |
7 दिन से 45 दिन तक | 3.50% | 4.00% |
46 दिन से 179 दिन तक | 4.75% | 5.25% |
180 दिन से 210 दिन | 5.75% | 6.25% |
211 दिन से 1 वर्ष से कम | 6.00% | 6.50% |
1 वर्ष से 2 वर्ष से कम | 6.80% | 7.30% |
2 वर्ष से 3 वर्ष से कम | 7.00% | 7.50% |
3 वर्ष से 5 वर्ष से कम | 6.75% | 7.25% |
5 वर्ष और 10 वर्ष तक | 6.50% | 7.50% |
400 दिन (अमृत कलश) | 7.10% | 7.60% |
SBI में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरें समय पर बदल सकती है. इसकी (SBI) फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की नवीनतम और सटीक जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको अपने निकटतम बैंक शाखा पर जा जाकर पता करना होगा. या SBI की अधिकारिक वेबसाईट sbi.co.in पर भी जाकर पता कर सकते हैं.
अक्सर पूछने वाले प्रश्न :-
- क्या मैं ऑनलाइन के माध्यम से SBI में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) खाता खोल सकता हूँ ?
- हाँ, अगर आपके पास इन्टरनेट बैंकिंग की सुविधा है तो आप अपने यूजरनेम और पासवर्ड के माध्यम से ऑनलाइन फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) का खाता खोल सकते हैं.
- फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) के लिए ब्याज दरें कितनी हैं ?
- ब्याज दरें अक्सर समय-समय पर बदलती रहती है. इसलिए आप ई-टीडीआर/ई-एसटीडीआर के अनुरोध पृष्ठ पर जाकर वर्तमान ब्याज दर को देख सकते हैं. जिस पर आपको नवीनतम ब्याज दरें दिखाई देंगी.
- फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) के लिए न्यूनतम राशि क्या है ?
- आप न्यूनतम 1000/ राशि के साथ फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) के लिए खाता खोल सकते हैं.
- ऑनलाइन जमा के लिए न्यूनतम और अधिकतम अवधि क्या है ?
- नियमतः फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) जमा के लिए न्यूनतम अवधि 7 दिन है और अधिकतम 10 वर्ष की है.
- यदि मैं सयुंक्त खाता खोलता हूँ तो आयकर के लिए कौन उत्तरदायी होगा ?
- आयकर प्रावधान पहले आवेदक पर ही लागू होता है.
निष्कर्ष:- आज के इस पोस्ट में हमने पढ़ा कि फिक्स्ड डिपॉजिट (fixed deposit kya hota hai) होता क्या है ? इसके पात्र क्या-क्या है ? इसमें लगने वाले दस्तावेज और इसमें मिलने वाले ब्याज दर सभी के बारें में हमने सम्पूर्ण जानकारी देने की कोशिश की है.
दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट फिक्स्ड डिपॉजिट (fixed deposit kya hota hai) अच्छे से समझ में आ ही गया होगा. फिर भी अगर आपको कोई डाउट लगे तो आप बेझिझक हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं. आपका जवाब ज़रूर दिया जाएगा.
अगर आपको यह जानकारी महत्वपूर्ण लगा हो तो इसे (fixed deposit kya hota hai) अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर ज़रूर शेयर करें.
इन्हें भी पढ़ें :- Virtual Debit Card | वर्चुअल डेबिट कार्ड क्या होता है ?
sbi debit card apply online without net banking | डेबिट कार्ड अप्लाई ऑनलाइन कैसे करें ?
sbi net banking registration | एस बी आई नेट बैंकिंग क्या है ?
sbi debit card pin generation by sms | एस बी आई डेबिट कार्ड पिन जेनरेशन हिंदी में