sbi debit card pin generation by sms : दोस्तों आपके पास एस बी आई (state bank of india) का एटीएम कार्ड तो होगा ही जिस्से एटीएम से पैसे निकालने के लिए हमें एटीएम का पिन पता होना चाहिए पर नए एटीएम कार्ड में हमें पिन बनाना पड़ता है
जिसके लिए हमें बैंक के चक्कर लगाना पड़ता है या किसी एस बी आई एटीएम में जाकर एटीएम के लिए पिन जेनरेशन करना पड़ता है, पर इसके लिए आपको कहीं जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी आप घर बैठे ही अपने मोबाइल से अपने एटीएम कार्ड का पिन बना सकते हैं.
तो आईये जानते है इसकी पूरी प्रोसेस को आगे की पोस्ट में..
sbi debit card pin generation by sms | एस बी आई डेबिट कार्ड पिन जेनरेशन हिंदी में
sbi debit card pin generation by sms | एटीएम का पिन कैसे बनाये अपने मोबाइल से
दोस्तों इसके लिए आपको अपने मोबाइल से (मोबाइल नंबर बैंक में लिंक होना चाहिए) आपको कुछ इस तरह से मेसेज करना पड़ेगा –
- पहले अपने मोबाइल पर मेसेज बॉक्स खोले इंटर नंबर पर आप 567676 नंबर दर्ज करें.
- दूसरा आपको मेसेज बॉक्स में केपिटल अक्षर में PIN<space>एस बी आई एटीएम का लास्ट चार अंक<space>एस बी आई बैंक का लास्ट चार अकाउंट नंबर दर्ज करना है. उदहारण : PIN_0000_0000 To Send 567676.
- उसके बाद टाइप किए हुए मेसेज को सेंड कर देना है.
दोस्तों जैसे ही आप मेसेज सेंड करेंगे आपके मोबाइल नंबर पर मेसेज आ जायेगा जिसमें आपके एटीएम कार्ड का डिफाल्ट चार अंको का पिन नंबर आ जायेगा. जिसे आप बाद में अपने नजदीकी एस बी आई एटीएम पर जाकर पिन नंबर को बदल सकते हैं.
अगर आप घर बैठे ही अपने पिन नंबर को बदलना चाहते हैं तो आपको योनो (yono sbi) या ऑनलाइन एस बी आई नेट बैंकिंग (net banking sbi) का उपयोग करना पड़ेगा.
इसके लिए आपके पास योनो (yono sbi) या एस बी आई नेट बैंकिंग (net banking sbi) का यूजर आईडी और पासवर्ड होना जरुरी है.
इन्हें भी पढ़ें:- sbi ppf account | पीपीएफ अकाउंट क्या होता है ?
Virtual Debit Card | वर्चुअल डेबिट कार्ड क्या होता है ?
इसके लिए आपको योनो (yono sbi) या एस बी आई नेट बैंकिंग (net banking sbi) में अकाउंट बनाना पड़ेगा जो आप बैंक में जाकर बनवा सकते हैं या घर बैठे भी ऑनलाइन अकाउंट बना सकते हैं.
इसकी प्रोसेस को आप नीचे दिए इस लिंक पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं.
online sbi personal banking new user registration
दोस्तों पहले हम जानते है कि एटीएम पिन को योनो (yono sbi) एप्प से कैसे बदल सकते है.
इसके लिए सबसे पहले योनो (yono sbi) एप्प पर अपने एम पिन (MPIN) नंबर के जरिये से लॉग इन कर लेते हैं.
लॉग इन करने के बाद आपको कुछ इस तरह से होम पेज देखने को मिलगे.
जिसमें बाएं तरफ मेनू बार ऑप्शन में जाकर कार्ड्स पर क्लिक करना है. क्लिक करने के बाद आपके सामने कार्ड्स की केटेगरी दिख जायेगी जिसमें आपको आल प्रोडक्ट्स पर क्लिक करना है.
जैसे ही आप आल प्रोडक्ट्स पर क्लिक करेंगे आपके सामने इस तरह का पेज दिखेगा जिसमें आपको दायें तरफ स्क्रॉल करके My Debit Cards वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.
जो इस तरह से पेज दिखाई देगा जिसके नीचे तरफ Set/Reset ATM Pin का लिंक रहेगा जिस पर क्लिक करना है और अपना नया पिन नंबर दर्ज कर नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर देना है.
क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा जिसे दर्ज कर सबमिट कर देना है.
इस तरह से योनो एप्प (yono sbi) के जरिये आपके एटीएम कार्ड का पिन बदल जायेगा.
निष्कर्ष : दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने जाना कि एस बी आई (SBI) के नए एटीएम कार्ड के लिए अपने घर पर ही बैठ कर पिन को कैसे जेनेरेट (sbi debit card pin generation by sms) कर सकते हैं यानि नया पिन कैसे बना सकते हैं. हमने स्टेप बाय स्टेप बताने की कोशिश की है.
दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आपको यह जानकारी अच्छा लगा होगा, दोस्तों इसे अपने दोस्त और परिवार के साथ ज़रूर शेयर करें ताकि उनको भी यह जानकारी मिल सके.
इन्हें भी पढ़ें :- sbi debit card apply online without net banking | डेबिट कार्ड अप्लाई ऑनलाइन कैसे करें ?
sbi net banking registration | एस बी आई नेट बैंकिंग क्या है ?