sbi net banking registration : दोस्तों एस बी आई नेट बैंकिंग भारतीय स्टेट बैंक की एक पोर्टल है जो, कस्टमर को बहुत ही आसानी से कभी भी कहीं भी अपनी सेवा पहुँच प्रदान करने में मदद करता है, कस्टमर net banking के माध्यम से कोई भी काम बिना बैंक जाए अपने मोबाइल या लैपटॉप से घर बैठे अपने बैंक अकाउंट में एक्सेस कर सकता है और कई तरह के सर्विसेस का लाभ उठा सकता है जैसे –
- अपने खाते से किसी भी (तीसरे पक्ष) खाते में फण्ड ट्रान्सफर करना हो गया.
- ऑनलाईन शॉपिंग और तत्काल रिचार्ज की सुविधा.
- आईएमपीएस, एनईएफटी और आरटीजीएस के माध्यम से फण्ड ट्रान्सफर करने की सुविधाएँ.
- अपने अकाउंट की स्टेटमेंट देखने की सुविधा.
- ऑनलाइन टैक्स भुगतान के लिए ई-टैक्स.
- एयरलाइन, ट्रेन, बस और होटल टिकट की सुविधा.
- डीमैट और आईपीओ की सेवाओं का लाभ उठाने की सुविधा.
- किसी भी बैंक द्वारा जारी वीजा क्रेडिट कार्ड का बिल भुगतान करने की सुविधा.
- नए एटीएम कार्ड आर्डर करने और पुराने एटीएम कार्ड को ब्लॉक करने की सुविधा.
- ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने की सुविधा.
इसी तरह से आप नेट बैंकिंग (Net Banking) के माध्यम से ढेर सारी सेवाओं का लाभ उठा सकतें हैं.
sbi net banking registration | एस बी आई नेट बैंकिंग क्या है ?
sbi new user registration process | एस बी आई यूजर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस
दोस्तों स्टेट बैंक की नेट बैंकिंग पोर्टल में अपना खाता बनाने के लिए आपको अपने बैंक ब्रांच पर जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी आप अपने घर से ही ऑनलाइन मोबाइल या लैपटॉप के माध्यम से अपना नेट बैंकिंग का खाता खोल सकते हैं.
इसके लिए आपको उसकी (Net Banking) ऑफिसियल साईट onlinesbi.sbi पर विजिट करना पड़ेगा.
इस साईट पर जाने के आपको कुछ इस तरह से पेज दिखाई देगा जिसमें आपको New User Registration का लिंक रहेगा उस पर क्लिक करना है.
क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ तरह से एक पेज खुलकर सामने आ जायेगा जिसमें आप New User Registration को सेलेक्ट कर नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना है.
अब आपके सामने User Driven Registration – New User का पूरा फॉर्म खुलकर सामने आ जिसमें आपको कुछ इस तरह से अपनी पूरी जानकारी भरनी है.
इन्हें भी पढ़ें:- sbi ppf account | पीपीएफ अकाउंट क्या होता है ?
Virtual Debit Card | वर्चुअल डेबिट कार्ड क्या होता है ?
सभी जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देंना है.
सबमिट करने के बाद आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा जिसे सबमिट कर देना है.
सबमिट करने के बाद आपके सामने Internet Banking Registration का एक पेज खुलकर सामने आ जायेगा. जिसमें दो ऑप्शन होते हैं
- पहले एटीएम कार्ड के माध्यम से (बैंक ब्रांच जाए बिना)
- दूसरा अगर आपके पास एटीएम कार्ड नहीं है तो आपको ब्रांच जाना पड़ेगा.
हम बात करते हैं पहले वाले ऑप्शन से हमें पहले ऑप्शन पर सेलेक्ट कर सबमिट कर देना है.
सबमिट होने के बाद आपके सामने एटीएम कार्ड का पेज इस तरह से खुलकर सामने आ जाएगा जिसमें आपकी सक्रीय एटीएम कार्ड की पूरी जानकारी रहेगी. जिसे सेलेक्ट कर कंफर्म बटन पर क्लिक कर देना है.
कन्फर्म होने के बाद आपके सामने debit card validation का पेज खुलकर सामने आ जाएगा. जिसमें आपको कार्ड की सभी बेसिक जानकारी भर देनी है. और प्रोसेड पर क्लिक कर देनी है.
यह कम्पलीट होने के बाद आपके सामने सक्सेसफुल का मेसेज सामने आ जाएगा.
दोस्तों इस पेज को आप बिना रिफ्रेश किए बेक टू पोर्टल पर क्लिक करें.
क्लिक करने के बाद आपके सामने Set Permanent Login Username & Password का पेज खुलकर सामने आ जाएगा जिसमें आपको अपना यूजर नाम और पासवर्ड दर्ज करना है. और सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है.
सबमिट करने के बाद आपके सामने Internet Banking Registration का सक्सेसफुल मेसेज आ जाएगा.
तो दोस्तों कुछ इस तरह से आपको Internet Banking Registration की प्रोसेस को पूरा करना पड़ता है.
अब आपका यूजरनेम और पासवर्ड बन गया तो आप सिम्पली नेट बैंकिंग net banking पोर्टल पर जाकर अपनी यूजरनेम और पासवर्ड के माध्यम से लॉग इन कर सकते हैं.
sbi net banking registration yono | एस बी आई नेट बैंकिंग योनो एप्प
दोस्तों आप नेट बैंकिंग के यूजरनेम और पासवर्ड के माध्यम से अपने मोबाइल पर योनो एप्प का भी उपयोग कर सकते हो. इसके लिए आपको अपने मोबाईल पर योनो एप्प को डाउनलोड कर लेना है. डाउनलोड कर इन्स्टाल कर लेना है .
आपको योनो एप्प का कुछ इस तरह से पेज जिसमें Ragister Now का बटन देखने को मिलेगा जिस पर आपको क्लिक कर लेना है.
क्लिक करने के बाद अपने बैंक में लिंक किया गया मोबाइल नंबर पर वेरीफाई कर लेना है और प्रोसेड बटन पर क्लिक कर देना है.
प्रोसेड करने के बाद आप अपना यूजरनाम और पासवर्ड दर्ज कर सबमिट कर देना है.
सबमिट होते ही आपके सामने Set a Permanent MPIN का पेज खुल जाएगा, जिसमें आप अपनी इच्छानुसार पिन नंबर दर्ज कर नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर ले.
दोस्तों अब आपके सामने Congratulations! का मेसेज आ जाएगा.
दोस्तों अब आप अपनी बनाई हुई MPIN के माध्यम से योनो एप्प पर लॉग इन कर सकते हैं.
documents required for sbi net banking | एस बी आई नेट बैंकिंग के लिए आवश्यक दस्तावेज
एस बी आई नेट बैंकिंग में खाता खोलने के लिए लगने वाले आवश्यक दस्तावेज की जानकारी : –
- बैंक पासबुक.
- बैंक में लिंक किया गया मोबाइल नंबर आदि.
निष्कर्ष:- दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने पढ़ा कि घर बैठे अपने मोबाईल/लैपटॉप से ऑनलाइन नेट बैंकिंग के लिए रजिष्ट्रेशन कैसे करना है और इसका उपयोग कैसे करना है. साथ ही साथ योनो एप्प के बारे में भी हमने काफी डिटेल्स से जानकारी दी है.
दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट अच्छे से समझ में आ ही गया होगा. दोस्तों अगर आपको यह जानकारी महत्वपूर्ण लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर ज़रूर करें.
इन्हें भी पढ़ें :- sbi debit card apply online without net banking | डेबिट कार्ड अप्लाई ऑनलाइन कैसे करें ?
sbi debit card pin generation by sms | एस बी आई डेबिट कार्ड पिन जेनरेशन हिंदी में