indian bank net banking:- आपको पता ही होगा आजकल ऑनलाइन का ज़माना है हर चीज घर बैठे ही ऑनलाइन काम करना किसको अच्छा नहीं लगता. चाहें शोपिंग करना हो या कहीं पैसे भेजना हो कोई बिल जमा करना हो सभी काम ऑनलाइन के माध्यम से बड़ी ही आसानी से घर बैठे ही हो जाती है.
आज हम इसी से सम्बंधित नेट बैंकिंग के बारे में बात करने वाले हैं. आज हम जानेंगे कि इंडियन बैंक में ऑनलाइन नेट बैंकिंग (indian bank net banking) कैसे चालू कर सकते हैं? तथा इसके फायदे क्या-क्या हैं? आज के इस पोस्ट में इसकी पूरी प्रक्रिया के बारे में जानने वाले हैं इसलिए आप इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़ें…
indian bank net banking क्या है?
इंडियन बैंक की तरफ से ग्राहकों को अधिक सुविधाजनक सेवा प्रदान करने के उद्देश्य से इंटरनेट बैंकिंग सेवा (indian bank net banking) को शुरू किया गया है. जिसके माध्यम से ग्राहक कहीं भी कभी भी बैंकंग सुविधाओं का उपयोग कर बहुत ही आसानी से लेनदेन कर सकतें हैं. जैसे किसी को पैसे ट्रांसफर करना, टिकट बुकिंग, बिल जमा करना, ऑनलाइन खरीददारी करना आदि.
इन्हें भी पढ़ें :- how to close fixed deposit in sbi online | एसबीआई में ऑनलाइन फिक्स्ड डिपॉजिट कैसे बंद करें ?
fixed deposit kya hota hai | फिक्स्ड डिपॉजिट क्या होता है ?
Indian Bank net banking registration online
indian bank net banking का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले ग्राहकों के पास इंडियन बैंक पर चालित खाता (SAVING ACCOUNT) होना चाहिए जिससे आप indian bank net banking के लिए ऑनलाइन अपने मोबाईल या लैपटॉप के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं. indian bank net banking चालु करने के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया चरण-दर-चरण नीचे दी गई है:-
- Indian Bank के अधिकारिक साईट पर जायें.
- होमपेज के दायें तरफ Net banking पर क्लिक करें.
- Net Banking तथा IndSMART Web के दो लिंक दिखाई देंगे आपको Net banking पर क्लिक कर लेना है.
- नेट बैंकिंग का पेज खुल जाएगा LOGIN for NET BANKING पर क्लिक कर लेना है.
- NEW USER बटन पर क्लिक करें.
indian bank net banking हेतु Online Request का फॉर्म खुल जाएगा…
- सीआईएफ़ नंबर या खाता नंबर दर्ज करें.
- मोबाईल नंबर तथा केप्चा कोड दर्ज कर सबमिट करें.
- ग्राहक ओटीपी दर्ज करें.
- ग्राहक अपने अनुसार Facillity Type चुने.
- ग्राहक Login Password दर्ज करें.
- Secret Question चुनें.
- Activation Type चुनें.
- नियम व शर्तें स्वीकार करें.
- एटीम कार्ड का विवरण दर्ज करें तथा सबमिट बटन पर क्लिक करें.
Online Request Bank – Acknowledgement डाउनलोड कर लें.
indian bank net banking हेतु लगने वाले दस्तावेज क्या है?
इंडियन बैंक में नेट बैंकिंग की सुविधा को सक्रीय करने के लिए ग्राहकों के पास निम्निखित दस्तावेज होने चाहिए:-
- बैंक पासबुक (खाता नंबर, सीआईएफ़ नंबर सहित)
- एटीएम कार्ड
- बैंक में पंजीकृत मोबाइल नंबर आदि.
Indian Bank net banking login first time
इंडियन बैंक नेट बैंकिंग पर सफलतापूर्वक पंजीकरण करने के बाद आप कुछ इस तरह से लॉग इन कर सकते हैं जिसकी पूरी प्रक्रिया नीचे बताई गई है:-
- इंडियन बैंक की नेट बैंकिंग साईट पर जाएँ.
- LOGIN for NET BANKING पर क्लिक करें.
- नेट बैंकिंग की नई विंडो खुल जायेगी
- ग्राहक अपनी यूजर आईडी तथा केप्चा कोड को दर्ज कर प्रोसेड बटन पर करें.
- ट्रांजेक्शन पासवर्ड सेट करें.
- उसके बाद दुबारा अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉग-इन करें.
- सफलतापूर्वक लॉग-इन हो जाने के बाद आपके सामने आपके खाते की सभी जानकारी दिख जायेगी.
indian bank net banking के फायदें क्या है?
इंडियन बैंक नेट बैंकिंग के प्रमुख फायदे यहाँ बताये गएँ है जिसे आप पढ़ सकते हैं :-
Financial Services | |
Fund Transfer within Indian Bank Self Transfers Other Indian Bank Account Transfers PPF Account V Collect | Fund Transfer to other Bank NEFT RTGS IMPS (24/7) Easipay (without adding beneficiary) |
Recharge and Bill Pay Pay Bills for gas, electricity, water, DTH and broadband/ landline can be paid Pay Taxes Pay Credit Card Bill | Opening of account Open Term Deposit Account- RD/ FD/VRD/STD/MMD Open e-purse Account LC Account NPS Account PPF Account |
Non-Financial Services | |
Account-Related Account Statement for a specified period Mini Statement Add / Modify Nominee | Cheque Related Services Stop payment of cheque Cheque Status Inquiry Raise Cheque book request |
Password Related Change/reset Login Password Change/reset Transaction Password |
Faq – For indian bank net banking
Q. – indian bank net banking क्या होता है?
A. – Net banking इंडियन बैंक द्वारा ग्राहकों को दी जाने वाली एक ऐसी सुविधा है जो ग्राहकों को कभी भी कहीं भी बहुत ही आसानी से बैंक की सभी सेवाओं तक पहुँच प्रदान करने की सुविधा देती है.
Q. – indian bank net banking की सुविधा को ऑफलाइन चालु करवा सकते हैं क्या?
A. – हाँ, पर इसके लिए ग्राहक को अपने सभी दस्तावेजो (जैसे – बैंक पासबुक, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट फोटो आदि) के साथ अपने बैंक ब्रांच पर जाना होगा.
इन्हें भी पढ़ें :- how to link pan card with bank account online | पैन को बैंक अकाउंट से कैसे लिंक करें ?
sbi ppf account | पीपीएफ अकाउंट क्या होता है ?
Virtual Debit Card | वर्चुअल डेबिट कार्ड क्या होता है ?
sbi debit card apply online without net banking | डेबिट कार्ड अप्लाई ऑनलाइन कैसे करें ?