how to link pan card with bank account online: आपको पता ही होगा कि पेन कार्ड क्या होता है ? पेन आयकर विभाग (Income Tax Department) द्वारा जारी किया गया एक विशिष्ट पहचानकर्ता है. जो हमारे सभी तरह के वित्तीय लेनदेन और खाता खुलवाने ऐसे कई तरह के कामों में पेन कार्ड का उपयोग किया जाता है.
why to link pan card with bank account – पैन कार्ड को बैंक खाते से क्यों लिंक करें ?
आईटी विभाग (Income Tax Department) द्वारा अपने पेन कार्ड को बैंक से लिंक करना बहुत ही अनिवार्य कर दिया है. ताकि आपका आयकर रिफंड आपके बैंक खाते में सीधा जमा किया जा सके. ऐसे कई उद्देश्य हैं जो पेन कार्ड को बैंक खाते से लिंक करना जरुरी हो जाता है. जिसे आप नीचे देख सकते हैं :-
- कर अनुपालन :- आपके पेन कार्ड को आपके बैंक खाते से जोड़ने का प्राथमिक कारण अनुपालन सुनिश्चित करना होता है. जब आप कोई भी वित्तीय लेनदेन करते हैं जैसे पैसे की बड़ी रकम जमा करना , पैसे की निकासी , निवेश और उच्च मूल्य वाले लेनदेन करना आदि शामिल है. इसे (PAN CARD) अपने बैंक खाते से जोड़ने में होने वाले इन लेनदेन को आसानी से ट्रैक करने में मदद मिलती है.
- वित्तीय लेनदेन में निगरानी :- बैंको को एक निश्चित सीमा से ऊपर कुछ लेनदेन की रिपोर्ट आयकर विभाग को देनी होती है. पेन कार्ड को बैंक खाते में जोड़ने से बैंक को रिपोर्टिंग करने में आसानी होती है. जिस्से बैंक अधिकारियों के लिए वित्तीय लेनदेन की निगरानी करना और किसी भी विसंगति या संभावित कर चोरी का पता लगाना आसान हो जाता है.
- आयकर रिफंड :- जब आप अपना आयकर रिटर्न दर्ज करते हैं. तो बैंक खाते में आपके पेन कार्ड जुड़ा होने से यदि आपका कोई आयकर रिफंड हो तो सुचारू रूप से आपका रिफंड आपके बैंक खाते में बहुत ही आसानी से जमा किया जाता है. जिस्से रिफंड प्रक्रिया में कोई देरी या त्रुटी होने की सम्भावना कम हो जाती है.
- मनी लॉड्रिंग विरोधी उपाय :- पेन कार्ड को बैंक खाते से जोड़ने से हो रही मनी लॉड्रिंग और काले धन को रोकने का सरकार द्वारा एक प्रयास है. यह अधिकारियों को उच्च मूल्य वाले लेनदेन को ट्रैक करने और संदिग्ध गातिविधियों में शामिल व्यक्तयों को पहचान करने में मदद मिलती है.
- सम्पति लेनदेन :- यदि आप सम्पति लेनदेन (रियल स्टेट) में शामिल है. तो ऐसे लेनदेन के लिए आपको अपना पेन कार्ड बैंक खाता में जुडवाना अनिवार्य है. क्योंकि यह रियल स्टेट में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने में मदद मिलती है.
इस प्रकार से पेन कार्ड को बैंक खाते से जोड़ना अनिवार्य माना जाता है. जिस्से पारदर्शिता को बढावा देना , कर चोरी को रोकना और वित्तीय नियमों का अनुपालन करना सुनिश्चित करना होता है. अब चलिए जानते हैं आगे की पोस्ट में कि बैंक खाते में पेन कार्ड को कैसे लिंक किया जाय.
इन्हें भी पढ़ें :- sbi ppf account | पीपीएफ अकाउंट क्या होता है ?
Virtual Debit Card | वर्चुअल डेबिट कार्ड क्या होता है ?
how to link pan card with bank account online in sbi | पैन कार्ड को बैंक खाते से ऑनलाइन कैसे लिंक करें ?
आज के इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं कि घर बैठे ही ऑनलाइन लैपटॉप या मोबाइल के माध्यम से अपने बैंक खाते में पेन कार्ड को कैसे लिंक किया जाय. चरण दर चरण प्रक्रिया नीचे दर्शायी गई है जिसे आप फोलो करके बहुत ही आसानी से अपने बैंक खाते में पेन कार्ड को लिंक कर सकते हैं.
नेट बैंकिंग के माध्यम से
- सबसे पहले एसबीआई नेट बैंकिंग sbi net banking साईट पर चले जाइए.
- अपने यूजरनेम और पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन कर लेवें.
- e-Services लिंक पर क्लिक कर लीजिये.
- PAN Ragistration लिंक पर क्लिक कर लें.
- प्रोफाइल पासवर्ड दर्ज कर सबमिट बटन पर क्लिक कर लें.
- Click here to ragister लिंक पर क्लिक कर लें.
- अपना पेन नंबर दर्ज करें दोबारा पेन नंबर दर्ज कर सबमिट बटन पर क्लिक कर लें.
- नाम और पेन कार्ड की जानकारी सामने आ जायेगी जिसे सबमिट बटन पर क्लिक कर लेना है.
- बैंक से जुड़े मोबाइल नंबर पर आए OTP को दर्ज कर कंफर्म बटन पर क्लिक कर लेना है.
अब आपके सामने संदर्भ संख्या PR000000******* के साथ आपका पैन अपडेट अनुरोध सफलतापूर्वक स्वीकार कर लिया गया है. और शीघ्र ही शाखा द्वारा मान्य किया जाएगा. मेसेज सामने आ जाएगा.
कुछ दिनों में आपके बैंक ब्रांच द्वारा आपका पेन कार्ड सही पाए जाने की स्थिति में आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जाएगा.
योनो एप्प के माध्यम से
योनो एप्प के माध्यम से भी आप अपने पेन कार्ड को अपने बैंक खाते से ऑनलाइन घर बैठे ही लिंक कर सकते हैं. नीचे पूरी प्रक्रिया बताई गई जिसे आप फोलो कर सकते हैं :-
- सबसे पहले अपने मोबाइल पर योनो एप्प (Yono Sbi) ओपन कर लें.
- योनो एप्प खुलने के बाद अपने MPIN के माध्यम से लॉग-इन कर लेवें.
- नीचे दिए गए Service Request लिंक पर क्लिक कर लें.
- View More लिंक पर क्लिक कर लें.
- Profile वाले सेक्शन में क्लिक कर लें.
- PAN Linkage वाले पेज पर पेन वाले ऑप्शन पर क्लिक कर लेवे.
- अपना पेन नंबर सावधानी पूर्वक दर्ज कर नेक्स्ट बटन क्लिक कर देना है.
- इन्टरनेट बैंकिंग प्रोफाइल पासवर्ड दर्ज कर देना है.
- बैंक से जुड़े मोबाइल नंबर पर आए OTP को दर्ज कर सबमिट कर लेना है.
आपके सामने आवेदन संदर्भ संख्या के साथ सक्सेसफुल का मेसेज आ जायेगा. आवेदन संदर्भ संख्या को आप कहीं नोट कर लें. ताकि आगे भविष्य में खाते में पेन कार्ड लिंक की स्थिति जानने में काम आ सके.
sbi pan card link status | एसबीआई पैन कार्ड लिंक स्थिति जाने
पेन कार्ड को अपने बैंक खाते से लिंक के लिए हमने ऑनलाइन आवेदन तो कर ही लिया. पर हमें उसकी स्थिति जानने के लिए कि हमारा आवेदन स्वीकार हुआ है कि नहीं इसके लिए आप अपने आवेदन संदर्भ संख्या के साथ अपने आवेदन को ट्रैक कर सकते हैं. नीचे दिए गए चरण दर चरण प्रक्रिया को आप फोलो कर सकते हैं :-
- सबसे पहले एसबीआई नेट बैंकिंग sbi net banking साईट पर चले जाइए.
- अपने यूजरनेम और पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन कर लेवें.
- e-Services लिंक पर क्लिक कर लीजिये.
- PAN Ragistration लिंक पर क्लिक कर लें.
- Status पर क्लिक कर लें.
- Profile Password दर्ज कर सबमिट बटन पर क्लिक कर लें.
अब आपके सामने आवेदन की स्थिति दिख जायेगी.
how to check pan card link with bank account | बैंक खाते के साथ पैन कार्ड लिंक की जांच कैसे करें ?
पेन कार्ड अपने बैंक खाते के साथ लिंक है या नहीं यह जानने के लिए हमें sbi net banking पर ही जाना पड़ेगा. इसकी सभी प्रक्रिया ऊपर बताये गए (sbi pan card link status) के अनुसार ही है. जिसे आप देख सकते हैं और फोलो करके जान सकते हैं की आपके बैंक खाते में पेन कार्ड लिंक है या नहीं. फिर भी हम यहाँ पर सभी प्रक्रिया को दर्शा देते हैं ताकि आपको कोई परेशानी न हो पाए :-
- सबसे पहले एसबीआई नेट बैंकिंग sbi net banking साईट पर चले जाइए.
- अपने यूजरनेम और पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन कर लें.
- e-Services लिंक पर क्लिक कर लें..
- PAN Ragistration लिंक पर क्लिक कर लें.
- Status पर क्लिक कर लें.
- Profile Password दर्ज कर सबमिट बटन पर क्लिक कर लें.
अब आपके सामने आपका पेन कार्ड बैंक से लिंक है या नहीं दिख जाएगा.
निष्कर्ष:- आज के पोस्ट में हमने पढ़ा कि घर बैठे अपने लैपटॉप या मोबाइल से नेट बैंकिंग के माध्यम से कैसे अपने पेन कार्ड को बैंक खाते से लिंक (how to link pan card with bank account online) कर सकते हैं और साथ मे हमने यह भी जाना कि हमारा पेन कार्ड बैंक से जुड़ा है कि नहीं.
सभी जानकारी हमने सही तरीके और सरलता से बताने की कोशिश की है. मुझे उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट अच्छे से समझ में आ गया होगा. फिर भी आपको थोड़ी सी कोई डाउट लगे तो बेझिझक आप मुझे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं.
और हाँ इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर ज़रूर शेयर करें.
इन्हें भी पढ़ें :- sbi debit card apply online without net banking | डेबिट कार्ड अप्लाई ऑनलाइन कैसे करें ?
sbi net banking registration | एस बी आई नेट बैंकिंग क्या है ?