Follow Our Channel !

pm surya ghar muft bijli yojana | प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना क्या है ? और उसका उद्देश्य क्या है ?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

pm surya ghar muft bijli yojana : प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना की स्थापना 13/02/2024 को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा राष्ट्रपति की मंजूरी पर हुई है. इस योजना के तहत भारत में कुल वित्तीय परिव्यय के साथ एक करोड़ घरों में छत पर सौर सयंत्रो की स्थापना के लिए पी-एम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (pm surya ghar muft bijli yojana) का शुभारम्भ किया गया जिसकी बजट 75,021 करोड़ रखा गया है.

इस योजना (pm surya ghar muft bijli yojana) का मुख्य उद्देश्य यह है कि भारत के सभी गरीब व मध्यम वर्ग के लोगों को वित्तीय सहायता के रूप में भारी बिजली की बिल को कम करने या मुफ्त बिजली बिल प्रदान करना है.

इस योजना के तहत प्रत्येक गरीब मध्यम वर्ग के लोगों को 3 किलोवाट क्षमता की रूफ टॉप सोलर यूनिट स्थापित करके प्रतिमाह 300 यूनिट तक की खपत वाले घर के लिए लगभग 15000 रूपये की वार्षिक बचत प्रदान करती है.

यह योजना राष्ट्रिय पोर्टल pmsuryaghar के माध्यम से लागू की जायेगी. पी एम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत सब्सिडी/सीएफए 13/02/2024 को या उसके बाद पोर्टल पर जमा किए गए सभी आवेदनों पर लागू किया जाएगा.

pm surya ghar muft bijli yojana | प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना क्या है ?

pm surya ghar muft bijli yojana 2024 | प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के बारे में

योजना का नामpm surya ghar muft bijli yojana
आरंभ की तिथि13/02/2024
ऑनलाइन आवेदनpmsuryaghar (ओफ़सियल साईट)

pm surya ghar muft bijli yojana online apply | प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

प्राधानमंत्री सूर्योदय योजना (pm surya ghar muft bijli yojana) के लिए आप अपने घर से ही बैठे-बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल या लैपटॉप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

या आपके पास ऐसी कोई सुविधा नहीं है तो आप अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर आवेदन करवा सकते है. अपनी सभी जरुरी दस्तावेजों को अपने साथ ले जाना बिलकुल भी न भूलें. आपको नीचे बताया गया है कि pm surya ghar muft bijli yojana के लिए कौन-कौन सी दस्तावेजों की जरुरत पड़ती है आप देख ही सकते है.

खैर हम pm surya ghar muft bijli yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन के बारे में बात करने वाले हैं जिसे आप बहुत ही आसानी से कुछ ही समय में आवेदन कर सकतें है.

इन्हें भी पढ़ें :- pm kisan samman nidhi | पी एम किसान के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
pm ujjwala yojana | उज्ज्वला योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

चलिए अब आगे की पोस्ट में जानते हैं कि pm surya ghar muft bijli yojana हेतु ऑनलाइन आवेदन की पूरी प्रक्रिया को :-

दोस्तों सबसे पहले आपको pmsuryaghar पर चले जाना है. साईट पर पहुँचने के बाद आपको pmsuryaghar का होमपेज कुछ इस तरह से देखने को मिलेगा.

जिसमें आप क्विक लिंक्स वाले सेक्शन में Apply For Rooptop Solar का लिंक देख ही सकते हैं. जिस पर हैं क्लिक कर लेना है.

क्लिक करने के बाद आपको कुछ इस तरह का पेज देखने को मिलेगा जिसमें आप स्टेप बाय स्टेप अपने आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं.

नीचे दिए इस चार्ट को आप फोलो करके अपनी आवेदन की प्रक्रिया को 6 चरण में पूरा कर सकते है :

पहला चरण :-

  • Apply For Rooptop Solar पर जाएँ.
  • Registration For Login पर क्लिक करें.
  • अपना राज्य चुने.
  • अपना जिला चुने.
  • विद्युत वितरण कम्पनी का चयन करें.
  • अपना उपभोक्ता खाता नंबर दर्ज करें.
  • और अंतिम में अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें.

दूसरा चरण :-

  • अपने मोबाइल नंबर से लॉग-इन कर लें.
  • छत के लिए आवेदन करें.

तीसरा चरण :-

  • एक बार जब आपको व्यव्हार्ता अनुमोदन मिल जाए, तो अपने डिस्कोम में किसी भी पंजीकृत विक्रेता से सयंत्र स्थापित करवाएं.

चौथा चरण :-

  • एक बार इंस्टालेशन पूरा हो जाने के बाद प्लांट का विवरण जमा करें और नेट मीटर के लिए आवेदन करें.

पांचवा चरण :-

  • नेट मीटर की स्थापना और डिस्कोम द्वारा निरिक्षण के बाद पोर्टल से कमीशनिंग प्रमाणपत्र उत्पन्न किया जाएगा.

छटवां चरण :-

  • एक बार जब आपको कमीशनिंग रिपोर्ट मिल जाए तो पोर्टल के माध्यम से बैंक खाते का विवरण और एक रद्द चेक जमा करें. आपको 30 दिनों के भीतर आपके बैंक खाते में आपकी सब्सिडी की राशि प्राप्त हो जायेगी.

इस तरह से आप अपनी pm surya ghar muft bijli yojana हेतु ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं.

pm surya ghar muft bijli yojana eligibility | प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना हेतु पात्रता

प्राधानमंत्री सूर्योदय योजना (pm surya ghar muft bijli yojana) के लिए ऐसे उपभोगता पात्र होंगे जो इन शर्तों को पूरा करते हो :-

  • आवेदक भारत का मूल निवासी होना चाहिए.
  • आवेदक के पास पहचान के रूप में आधार कार्ड होना चाहिए.
  • आवेदक का पास एक वैध बिजली कनेक्शन होना चाहिए.
  • आवेदक को सौर पैनलों के लिए किसी अन्य सब्सिडी का लाभ नहीं उठाया हो.

pm surya ghar muft bijli yojana benefits | प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के फायदे

प्राधानमंत्री सूर्योदय योजना (pm surya ghar muft bijli yojana) के तहत हमें अनेको प्रकार के फायदे मिल सकते हैं जिसे आप नीचे देख सकते हैं :-

  • प्रत्येक घरों के लिए मुफ्त में बिजली.
  • सरकार के लिए बिजली की लागत कम हो जायेगी.
  • कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी.
  • स्वास्थ्य पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ेगा क्योंकि सौर मंडल मोबाइल टावरों की तरह कोई हानिकारक विकिरण उत्सर्जित नहीं करती.
  • हरित उर्जा सूर्य से प्राप्त ऊर्जा पर्यावरण को प्रदूषित नहीं करती है.

pm surya ghar muft bijli yojana required documents | प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना हेतु लगने वाले आवश्यक दस्तावेज

प्राधानमंत्री सूर्योदय योजना (pm surya ghar muft bijli yojana) के लिए लगने वाले आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी नीचे दी गई है :-

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • बिजली का बिल
  • अपने छत के स्वामित्व का प्रमाण पत्र आदि.

pm surya ghar muft bijli yojana subsidy amount | प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना में कितना सब्सिडी मिलता है ?

प्राधानमंत्री सूर्योदय योजना (pm surya ghar muft bijli yojana) के तहत आवासीय परिसरों के लिए अगर सब्सिडी की बात कहे तो हमें कुछ इस तरह से मिल सकता है जिसे आप नीचे देख सकते हैं :-

  • 2 किलोवाट तक के लिए 30000/ रूपये प्रति किलोवाट पर.
  • 3 किलो वाट तक के अतिरिक्त क्षमता के लिए 18000/ प्रति किलोवाट के लिए.
  • 3 किलोवाट से बड़ी प्रणालियों के लिए कुल सब्सिडी 78000/ तय की गई है.

नीचे दिए गए इस चार्ट पर भी आप देख सकते हैं :-

घरों के लिए उपयुक्त छत सौर संयंत्र की क्षमता

औसत मासिक बिजली खपत (इकाइयाँ)उपयुक्त छत सौर संयंत्र क्षमता
0-1501-2kW
150-3002-3kW
>3003 किलोवाट से ऊपर

निष्कर्ष :- आज के इस पोस्ट में हमने पढ़ा कि प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना (pm surya ghar muft bijli yojana) क्या है ? उसका उद्देश्य क्या है ? उसके पात्रता क्या है क्या-क्या दस्तावेज लगने वाले हैं. और कैसे हम घर बैठे अपने घर से ही ऑनलाइन के माध्यम से pm surya ghar muft bijli yojana के लिए आवेदन कर सकते हैं.

दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट समझ में आ ही गया होगा. अगर आपको इस पोस्ट (pm surya ghar muft bijli yojana) के बारे में थोड़ी सी भी डाउट लगे तो आप मुझे बेझिझक कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं. आपका जवाब मैं ज़रूर दूंगा.

इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर ज़रूर शेयर करें ताकि उनको भी यह महत्त्वपूर्ण जानकारी मिल सके.

इन्हें भी पढ़ें :- mukhyamantri yuva internship yojana | मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना क्या है और उसका उदेश्य
cg mukhyamantri gyan protsahan yojana | मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना क्या है और इसका उद्देश्य

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment