Follow Our Channel !

jio airfiber | what is jio airfiber | जियो एयरफाइबर क्या है ?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

jio airfiber : हाल ही में लांच की गई जियो एयरफाइबर (jio airfiber) भारत की सबसे बड़ी कम्पनी रिलायंस जियो दवारा बनाया गया एक बेहेतरीन सर्विस है. जो आपके घर और व्यवसाय को एक बेहेतरीन ढंग से अनुभव प्राप्त करने की सेवा प्रदान करता है.

जियो एयरफाइबर (jio airfiber) टीवी और ब्रॉडबैंड उपयोगकर्ताओं को एकीकृत सेवा के माध्यम से बेहेतरीन तरीके से घरेलु मनोरंजन ब्रॉडबैंड और डिजिटल अनुभव में अपग्रेड करने का अवसर प्रदान करती है.

यह भारत की सबसे अच्छी घरेलु वाई-फाई के साथ मनोरंजन सेवाएं प्रदान करती है जो 800+ डिजिटल चैनल के साथ आती है.

jio airfiber | what is jio airfiber | जियो एयरफाइबर क्या है ?
jio airfiber | what is jio airfiber | जियो एयरफाइबर क्या है ?

how to book jio airfiber | जियो एयरफाइबर ऑनलाइन कैसे बुक करें ?

जियो एयरफाइबर (jio airfiber) की सेवा को उपयोग करने के लिए आपको ऑनलाइन बुक करना होता है.

इसके लिए आप कुछ इन तीन तरीको के माध्यम से जियो एयरफाइबर बुक कर सकते हैं :-

जियो के ओफ़सियल साईट से : सबसे पहले आपको जियो के ओफ़सियल साईट jio.com पर चले जाना है. जियो के ओफ़सियल साईट पर जाने के बाद आपको कुछ इस तरह से होमपेज देखने को मिलेगा.

जिसमें आपको AirFiber (New) का लिंक दिखाई देगा जिस पर क्लिक कर लेना है. क्लिक करने के बाद एयरफाइबर का पेज कुछ इस तरह से खुलकर सामने आ जायेगा जिसमें एयरफाइबर की सभी जानकारी जैसे चैनल्स प्लान्स कोस्ट इस्त्यादी देखने को मिलेगी. पर हमें बुक करना है तो पेज के दाहिने तरफ वाले बटन Order now पर क्लिक कर लेना है.

jio airfiber
jio airfiber

क्लिक करने के बाद आपको Enter details to check availability का पेज खुलकर सामने आ जाएगा जिसमें आपको अपने मोबाइल नंबर एरिया, पिनकोड, अपनी एड्रेस, और अपना नाम दर्ज कर प्रोसेड बटन पर क्लिक कर लेना है. प्रोसेड करने के बाद OTP के जरिये आपका नंबर वेरीफाई कर लेना है.

इन्हें भी पढ़ें : jio puk code | जियो पीयूके कोड क्या होता है ?
voter id card apply online | वोटर आईडी कार्ड बनाए ऑनलाइन घर बैठे

वेरीफाई होने के बाद आपको Jio AirFiber avaible in your area का पेज आ जाएगा जिसमें आपको नीचे Pay & Book JioFiber पर क्लिक कर लेना है. और अपनी आवश्कतानुसार प्लेटफार्म से पेमेंट कर देना है.

पेमेंट कम्पलीट होते ही आपके सामने पेमेंट सक्सेसफुल का मेसेज और पेमेंट की सभी जानकारी आ जायेगी.

जियो कस्टमर केयर पर कॉल के माध्यम से : आप जियो के कस्टमर केयर पर फ़ोन करके भी जियो एयरफाइबर को बुक कर सकते हैं. जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर और एड्रेस प्रूफ डॉक्यूमेंट देना पड़ता है. कस्टमर केयर के द्वारा आपके एड्रेस और सभी जानकारी वेरीफाई करने बाद आपको अपने प्लेटफार्म के अनुसार पेमेंट कर देना है.

For chat : 7000570005, For call : 1800-896-9999

अपने पास के किसी जिओ स्टोर से: अगर आप ऑनलाइन जियो एयरफाइबर बुक नहीं करना चाहते तो आप अपने नजदीकी जियो स्टोर पर विजिट कर सकते हैं. और अपना जियो नंबर एड्रेस प्रूफ डॉक्यूमेंट देकर जियो एयरफाइबर बुक कर सकते हैं.

jio airfiber plans | जियो एयरफाइबर प्लान

जियो एयरफाइबर की प्लान (jio airfiber plans) की बात करें तो यहाँ पर हमें दो केटेगरी में मिलता है :

  • AirFiber
  • AirFiber Max

AirFiber : इसमें आप नीचे दिए गए इस इमेज में देख सकते हैं कि नए कस्टमर को 6 से 12 महीनों के लिए 599/ रूपये में 30Mbps के साथ 1000GB आती है. 899/ रूपये में 100Mbps के साथ 1000GB आती है. और 1199/ रूपये में भी 100Mbps के साथ 1000GB मिलता है.

AirFiber Max : एयरफाइबर मैक्स में हाई मेगाबाईट के साथ बेहेतरीन पिक्चर देखने को मिलता है. जिसमें आप नीचे देख सकते हैं 1499/ रूपये में 300Mbps के साथ 1000GB आती है. 2499/ रूपये में 500Mbps के साथ 1000GB और 3999/ रुपये में 1Gbps के साथ 1000GB के साथ मिलता है.

jio airfiber device price | जियो एयरफाइबर की कीमत

जियो एयरफाइबर डिवाइस (jio airfiber device) की बात करें तो इसकी कीमत आपको लगभग 6 से 12 महीनो के लिए सुरुवाती कीमत 599/ रूपये से शुरू होती है. बांकी आप उसके प्लान के अनुसार खरीद सकते हैं.

jio airfiber installation cost | जिओ एयरफाइबर इंस्टालेशन लागत

जियो एयरफाइबर (jio airfiber) के इंस्टोलेशन में आपको लगभग 1000/ रूपये का खर्च आएगा. जो आपको ऊपर बुक करते समय बताया गया है.

jio airfiber benefits | जियो एयरफाइबर के फायदे

जियो एयरफाइबर (jio airfiber) में आपको 5G हाई स्पीड इन्टरनेट के साथ हाई मेगाबाइट्स मिलने के कारण बेहेतरीन पिक्चर क्वालिटी देखने को मिलेंगे. इसमें खास बात यह है कि जियो एयरफाइबर की तरफ से आपको अपने प्लान के अनुसार चुनने को मिलेगा जिसमें आप 30Mbps से लेकर 1Gbps तक का लाभ उठा सकते हैं. जिसमें आपको 800+ टीवी चैनल मिलता है जो आपको एक बेहतरीन ढंग से अनुभव प्रदान करेगी.

How do I check Jio AirFiber availability in my area? | मैं अपने क्षेत्र में Jio AirFiber की उपलब्धता कैसे जांचूं?

दोस्तों अब हमें कैसे पता चलेगा कि जियो एयरफाइबर (jio airfiber) हमारे क्षेत्र में उपलब्ध हो पाएंगी की नहीं मतलब हमारे क्षेत्र में जियो एयरफाइबर चल पायेगा या नहीं.

इसके लिए आपको सिम्पली इस लिंक check availability पर जाकर अपना मोबाइल नंबर एरिया पिनकोड इंस्टालेशन एड्रेस और अपना नाम दर्ज कर प्रोसेड कर देना है. आपको पता चल जायेगा की आपके शहर/गाँव में जियो एयरफाइबर की उपलब्धता है या नहीं.

निष्कर्ष: जियो एयरफाइबर (jio airfiber) क्या है ? इसकी फायदे और इंस्टालेशन के बारें में आज हमने पूरी जानकारी देने की कोशिश की है. इसकी लागत और प्लान क्या-क्या है ? सभी जानकारी आपको पता चल ही गया होगा.

दोस्तों जियो एयरफाइबर से जुड़े कोई भी सवाल हो तो आप मुझे बेझिझक कमेंट में पूछ सकते हैं. आपका जवाब मैं ज़रूर दूंगा.

दोस्तों अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करें.

इन्हें भी पढ़ें : Virtual Debit Card | वर्चुअल डेबिट कार्ड क्या होता है ?
sbi debit card apply online without net banking | डेबिट कार्ड अप्लाई ऑनलाइन कैसे करें ?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment